बिना UPSC परीक्षा दिए कैसे बनते हैं SDM? जानें- योग्यता, सैलरी और आयु सीमा..

SDM Kaise Bane? भारतीय समाज में सरकारी नौकरी यू कहे तो अफसर का अलग ही रुतबा है. हो भी क्यों न जब सरकारी नौकरी में अच्छी सैलरी, पावर और रहने के लिए घर मिल जाय तो हर कोई चाहेगा कि हमको सरकारी नौकरी मिले. ऐसे में सरकारी अफसर की तमन्ना लिए कई युवा कंपटीशन की जमकर तैयारी करते है. कुछ सफल होते हैं और कुछ और असफल..

कई युवा आईपीएस और आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी करते हैं. लेकिन UPSC की तैयारी करना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में PCS की तैयारी कर कई लोग SDM  बनना चाहते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) पोस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बता दे की भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में SDM की भूमिका काफी प्रतिष्ठित है. क्योंकि इस पोस्ट पर नौकरी करने वाले उम्मीदवार अपने सब डिवीजन यानी अनुमंडल में लॉ एंड ऑर्डर, राजस्व प्रशासन और डेवलपमेंट के लिए जिम्मेदार है. SDM एक सिविल अधिकारी होता है. जिसने UPSC या फिर PCS परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसे अपने ट्रेनिंग पीरियड में SDM के रूप में सेवा करने के लिए चुना जा सकता है.

SDM बनने के लिए ग्रेजुएट पास होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए 21-32 वर्ष, SC/ST वर्ग के लिए 21 से 37 वर्ष, OBC वर्ग के लोगों के लिए 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. UPSC या PCS के तहत प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू पास करने के बाद Officer बनते हैं. UPSC पास करने वाले उम्मीदवार ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कैडर अलॉटमेंट होने पर उन्हें SDM का पद मिलता है. इसके अलावा PCS पास करने वाले उम्मीदवारों को SDM का पद दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now