नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन का मौका, ये है अंतिम तिथि..

JNVST Admission 2025 : हर मां-बाप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा देना चाहता है. ऐसे में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS) में बच्चों का एडमिशन करवाने का शानदार मौका है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले लेटरल एंट्री टेस्ट 2025 के लिए 19 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

बता दे की इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर जाकर आवेदन कर सकते है. परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. अगर उम्मीदवार के योग्यता की बात करें तो कक्षा 9वीं के लिए उम्मीदवार को उस जिले का निवासी होना चाहिए, जहां से वह प्रवेश के लिए आवेदन कर रहा है. उम्मीदवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान उस जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में 8वीं कक्षा की पढ़ाई करते रहना होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और प्रवेश की मांग की जा रही है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ हो, वे 9वीं कक्षा में आवेदन करने के योग्य होंगे. जबकि, 11वीं कक्षा में एमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now