घर में लगा Wi-Fi बड़े खतरे से कम नहीं- कई बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा! जानें-

Wifi and health issues : आज के समय में पढ़ाई हो या ऑफिस का काम सब कुछ इंटरनेट के जरिए होता है। ऐसे में लोग हर जगह वाई-फाई का इस्तेमाल करने लगे हैं, चाहे उनका ऑफिस हो या घर। घरों में वाई-फाई (Wi-Fi) लगा हुआ है, इसलिए इसका इस्तेमाल 24 घंटे किया जाता है।

वाईफ़ाई पढ़ाई या काम के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन दूसरी ओर यह शरीर के लिए हानिकारक भी है। वाईफाई राउटर 24 घंटे चालू रहने पर मामूली रेडिएशन पैदा करता है। आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

बन सकता है कैंसर का कारण

रात में भी वाईफाई चालू रहने से यूजर्स का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है। इससे आपको सोने में दिक्कत हो सकती है। वहीं, अगर आप गुणवत्तापूर्ण नींद नहीं लेते हैं, तो आपको सुबह और बाकी दिन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो आपको स्लीपिंग डिसऑर्डर की समस्या भी हो सकती है। इसलिए रात के समय वाईफाई राउटर को बंद रखना चाहिए।

आपको बता दें कि राउटर से निकलने वाला रेडिएशन आपके बच्चों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है। राउटर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।

वाई-फ़ाई का बचपन पर बुरा असर

वाईफाई से लगातार निकलने वाली नॉन-थर्मल रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन न केवल बच्चों बल्कि भ्रूण के विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। बच्चों और वयस्कों की बात करें तो यह विकिरण ऊतक विकास को भी प्रभावित करता है। इसके अलावा इससे अनिद्रा और कम नींद जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। दरअसल, वाई-फाई के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के कारण नींद प्रभावित होती है और सोने में दिक्कत होती है। वाई-फाई के इस्तेमाल से भ्रूण के विकास, मानसिक एकाग्रता में कमी, शुक्राणु पर बुरा प्रभाव, हृदय रोग और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।