कारखाने की छत पर ये गोल-गोल घूमने वाली स्टील क्यों होते है? इसका काम क्या है..जानें-

Turbo Ventilator : आप चाहे शहर में रहते हो या गांव में आपने जरूर कभी किसी कारखाने की छत पर गोल-गोल घूमती हुई स्टील के टोकरे जैसी चीज जरूर देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह चीज क्या होती है और इसका क्या काम होता है?

अगर आपने किसी कारखाने छत पर यह गोल-गोल घूमने वाली चीज देखी है तो आपके मन में भी है, सवाल जरूर आया होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि कारखाने छत पर गोल-गोल घूमने वाली इस चीज को टर्बो वेंटीलेटर कहा जाता है। इसके और भी कई नाम है। आइये जानते है इसके बारे में…..

और भी कई है इसके नाम

टर्बो वेंटिलेटर को रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर (Roof Top Air Ventilator), टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator), रूप एक्सट्रैक्टर (Roof Extractor) और रूफ टॉप वेंटिलेटर (Roof Top Ventilator) के नाम से भी जाना जाता है।

छत पर लगाए जाने वाले इन टर्बो वेंटीलेटर को आप फैक्ट्रियों और कारखानों के अलावा रेलवे स्टेशन, वेयरहाउस, स्टोर्स और अन्य कई जगहों पर लगा हुआ देख सकते है। आपको बता दें इन रूफ टॉप वेंटीलेटर को आप कारखानों की छत पर देखते होंगे, लेकिन इनके काम और परफॉरमेंस को देखते हुए इनका इस्तेमाल बड़े स्तर पर और कई जगहों पर किया जा रहा है।

क्या होता है काम

कारखाने की छतों पर लगाए जाने वाले टर्बो वेंटीलेटर धीरे चलने वाले पंख होते हैं जो अंदर की हवा को बाहर निकलते हैं। हम जानते हैं कि गर्म हवा ऊपर की ओर होती है और इसे नीचे से निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए फैक्ट्री या कारखाने की छत के ऊपर ये वेंटिलेटर लगाए जाते हैं जो अंदर की गर्म हवा को ऊपर से बाहर निकाल देते हैं।

टर्बाइन वेंटिलेटर बेशक धीमी गति से चलते हैं लेकिन ये गर्म हवा को बाहर निकालने में सबसे शानदार तरीके से काम करते हैं। जब किसी भी परिसर से गर्म हवा बाहर निकल जाती है तो खिड़कियों और दरवाजों से आने वाली ताजा हवाएं देर तक परिसर में रहती हैं।

कई अन्य काम भी आता है टर्बो वेंटीलेटर

टर्बो वेंटीलेटर कारखाने से गर्म हवा को बाहर निकालने के अलावा इसमें मौजूद बदबू को भी बाहर निकलने में मदद करता है। इसके अलावा बारिश के मौसम में कारखाने में मौजूद रहने वाली नमी को भी बाहर निकालने में मदद करता है।