मक्का-मदीना में हिंदुओं का जाना क्यों माना है? आज जान लीजिए पूरी सच्चाई…

Mecca And Madina: मक्का-मदीना का नाम लेते ही लोगों को एक बात की याद जरूर आती है. क्योंकि यह इस्लाम में सबसे पवित्र स्थान माना जाता है और इसे पैगंबर मोहम्मद का जन्म स्थल भी कहा जाता है. इसीलिए अधिकतर लोग इसे हज यात्रा के नाम से भी जानते हैं.

लेकिन बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि मक्का और मदीना असल में है क्या तो आपको बता दे की मकान मदीना दो अलग-अलग शहर है जहां हज यात्रा होती है. यह दोनों ही सऊदी अरब में है. ऐसा माना जाता है कि इस्लाम धर्म का जन्म ही इसी स्थान से हुआ था पर इन दोनों शहरों को लेकर कई अलग-अलग बातें हैं जो लोगों को अक्सर सुनने को मिलती हैं.

दरअसल, सऊदी अरब के इन दोनों शहरों को इस्लाम धर्म में सबसे शुद्ध यानी पाक समझा जाता है. यही कारण है कि यहां प्रवेश करने वाले लोगों को कुछ खास नियमों का पालन करना होता है. जिसमें सबसे बड़ा है कि, इस शहर में सिर्फ मुसलमान लोग ही प्रवेश कर सकते हैं. किसी भी अन्य धर्म का व्यक्ति यहां पर नहीं जा सकता है.

इस नियम का क्या कारण है और क्या शहर की सीमा में प्रवेश करना वर्जित है. यह जानने के लिए आज आपको नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको इस बात की जानकारी हो सके कि क्या यह सही है जो सुनने में आ रहा है?

नहीं जा सकते है ये लोग

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस जगह को इस्लाम का सबसे शुद्ध जगह माना जाता है और मक्का में सभी गैर मुसलमान को जाना माना है आप मदीना में एंट्री जरूर ले सकते हैं. लेकिन वहां भी शहर के कुछ हिस्सों में क्यों मुसलमान ही जा सकते हैं यानी अगर आप नॉन मुस्लिम है तो आप मदीना शहर में उसके कुछ हिस्सों में नहीं जा सकते हैं.