आखिर शादी के कार्ड पर क्यों छपवाया जाता है भगवान गणेश का फोटो? जानें- पीछे की वजह

Why Print Photo Ganesha On Wedding Card : हिंदू शादी परंपरा में शादी को एक पूजा की तरह देखा जाता है. ठीक घर में किसी पारंपरिक कार्यक्रम को शुरू करने के लिए पूजा पाठ कराया जाता है. इस तरह घर में शादी विवाह से पहले शुभ काम के लिए पूजा कर जाता है.

लेकिन उससे पहले भी लोगों को निमंत्रण पत्र पहचाने का काम किया जाता है और उस निमंत्रण पत्र पर भगवान गणपति की तस्वीर लगी होती है क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और गणपति बप्पा को ही क्यों शादी के कार्ड पर सबसे पहले पहले पेज पर लगाया जाता है?

दरअसल, आज लोग अपने घरों में शादी विवाह जैसे कार्यक्रम को शुरू करने से पहले अपने अलग-अलग मान के अनुसार देवी देवताओं की पूजा करते हैं तो अधिकतर लोग गणपति बप्पा को ही पहले निमंत्रण पत्र सौंपते हैं. लेकिन इसके पीछे की आखिर सच्चाई क्या है और यह परंपरा कब से चली आ रही है आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं.

सबसे पहले होती है गणेश जी की पूजा

बता दें कि, हिंदू धर्म में शादी विवाह को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है और उसे पवित्र रिश्ता की शुरुआत के लिए गणेश जी की पूजा और कल्याणकारी होती है. ऐसे में चाहे किसी कार्य को सफलता या किसी कार्य की कामना पूर्ति के लिए लोग पूजा करते हैं. सबसे पहले भगवान गणेश जी की ही पूजा की जाती है और किसी भी शुभ कार्य के लिए शुरूआत में सबसे पहले गणेश भगवान को लोग अपने घर का मुखिया मान कर याद करते हैं.

क्या है वजह ?

कहा जाता है कि गणपति को लोग सबसे पहले निमंत्रण पत्र इसलिए भेजते हैं. क्योंकि उन्हें बुद्धि और विवेक के देवता कहा जाता है. इसीलिए जब बुद्धि से ही विवेक से कोई कार्य लिया जाता है तब वह कार्य हमेशा सफल रहता है और ऊंचाई तक लोग पहुंचते हैं. इसीलिए हम सभी गणपति की पूजा आशीर्वाद मांगने के लिए करते हैं और अपने शुरू होने वाले कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने की कामना करते हैं.