Electric Shock : करंट लगने पर सबसे पहले क्या करें? आज जान लीजिए सबकुछ….

Electric Shock Treatment : करंट लगने का सबसे ज्यादा खतरा बारिश के मौसम के दौरान होता है। आप लापरवाही के कारण भी करंट की चपेट में आ सकते हैं और झटका लगने से शरीर के किसी अंग में जलन भी हो सकती है। कई बार बिजली का झटका जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि करंट लगने पर या जलने पर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए?

नॉर्मल करंट या झटका लगे तो क्या करें?

अगर आपको बिजली का करंट त्वचा पर लगा है और वहां जलन हो रही है तो सबसे पहले एक गीला कपड़ा जलन वाली जगह रखें। अगर जलन के कारण छाले निकल आए है तो इन्हे फूटने दें। उस जगह को साफ करने के बाद पट्टी करें। अगर जलन ज्यादा हो रही है तो एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लें।

डॉक्टर के पास कब जाये?

कई बार बिजली का झटका ज्यादा खतरनाक या जानलेवा भी हो सकता है। करंट त्वचा, मांसपेशियों, ब्लड वेसल्स और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह गंभीर झटका लगने से शरीर का कोई अंग डैमेज हो सकता है। ऐसे में आपको बिना देरी किए सीधा डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

करंट लगने पर रखें ये सावधानी

  • अगर घायल व्यक्ति करंट के संपर्क में है तो उसे टच ना करें।
  • अगर करंट हाई वोल्टेज तार या बिजली का है तो तुरंत लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें।
  • ओवरहेड बिजली लाइन आमतौर पर इंसुलेटेड नहीं होती हैं, इसलिए कम से कम 50 फीट यानी करीब 15 मीटर दूर ही रहें।
  • बिजली का करंट जिस व्यक्ति को लगा है, उसे तब तक न हिलाएं, जब तक वो खतरे से बाहर न आ जाये।
  • जब तक बिजली काटी न जाए, तब तक हाई-वोल्टेज तारों के करीब न जाएं।
  • अगर बिजली के तार वाहन को छु रहे हैं तो आप गाड़ी के अंदर ही रहें। बाहर न निकलें और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर मदद मांगें।
  • गिरे हुए बिजली के तारों पर गाड़ी न चलाए।
  • अगर तारों में स्पार्किंग हो रही है तो उनसे उचित दूरी बना कर रखें।

इमरजेंसी नंबर पर कॉल कब करें :

  • गंभीर जलन
  • उलझन
  • सांस लेने में दिक्क़त
  • हार्ट बीट अनियमित होने पर
  • हार्ट बीट न चलने पर
  • मांसपेशियों में दर्द और संकुचन
  • बेहोश होना

मेडिकल हेल्प आने तक क्या करें?

  • अगर संभव हो तो बिजली का उपकरण बंद कर दें। नहीं तो फिर घायल व्यक्ति को उस जगह से दूर ले जाये।
  • अगर घायल न सांस ले रहा, न हिल रहा और ना ही उसकी नाड़ी चल रही है तो तुरंत CPR शुरू करें।
  • कार्डबोर्ड, प्लास्टिक या सूखी लकड़ी से ही बिजली स्विच को ऑफ करें।
  • घायल व्यक्ति को ठंड लगने से बचाएं।
  • घायल के कपड़े न हटाएं, उसके जले हुए स्थान को साफ भी न करें। जले हुए स्थान को पट्टी या साफ कपड़े से ढंक दें। कंबल या तौलिये का इस्तेमाल न करें।