Bike डीजल से क्यों नहीं चलती? अगर डाल दिया तो क्या होगा? 99% लोग नहीं जानते..

सुमन सौरब
2 Min Read

Why Bike Can Not Run on Diesel : आपके भी मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा भी क्या Bike में पेट्रोल की जगह डीजल डालकर चला सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताएंगे. आपको याद होगा कि 80-90 के दशक में राजदूत की Bike डीजल से चलती थीं. हालांकि, अब मार्केट में डीजल से चलने वाली बाइक नहीं मिलती है.

बता दे की अब भारतीय मार्केट में ज्यादातर आपको पेट्रोल से चलने वाली बाइकें मिलेगी. ऐसे अगर आप गलती से पेट्रोल से चलने वाली बाइक में डीजल डलवा देंगे तो क्या होगा? हालांकि, ऐसा होने की संभावना कम होती है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

पेट्रोल वाली Bike में डीजल चले जाने पर बस आपको बाइक का टैंक खाली कर देना है. इसके बाद उसमें पेट्रोल डाल दें. पेट्रोल इंजन में डीजल चले जाने से बाइक की मोटर पर कोई असर नहीं पड़ता है. इससे सिर्फ आपकी बाइक का इंजन बस उतने समय के लिए काम करेगा, जितनी देर उसमें पेट्रोल की जगह डीजल डला हुआ रहेगा.

अब सवाल ये है की बाइक डीजल से क्यों नहीं चलती है तो आपको बता दें कि डीजल की घनत्व पेट्रोल से ज्यादा होता है. डीजल को जलाने के लिए पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा दबाव की जरूरत होती है. मोटरसाइकिल इंजन की ताकत ज्यादा नहीं होती. इसलिए डीजल देने पर इंजन सही से काम करना बंद कर देता. इसके अलावा डीजल इंजन का दबाव अनुपात पेट्रोल इंजन से काफी ज्यादा होता है. इसलिए डीजल इंजन वाली बाइक आवाज और वाइब्रेशन भी ज्यादा करती हैं.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।