भारत के नोट पर गांधी जी हैं तो पाकिस्तान के नोट पर किसकी फोटो है? जानें –

Pakistani Currency: पाकिस्तान के बारे में जानने में भारत के लोग खूब दिलचस्पी रखते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि दोनों पड़ोसी राज्य है। भारतीय टीवी चैनलों में भी पाकिस्तान जुड़ी खबरें देखने को मिल जाती है। यदि आप भी पाकिस्तान से जुड़ी चीजों को जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज हम पाकिस्तान से जुड़े चीजों और इसके वैल्यू को भी जानेंगे।

देखें पाकिस्तानी नोट

पाकिस्तानी नोट पर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है। पाकिस्तान में नोट छापने का काम बहुत बाद में शुरू हुआ, क्योंकि 1948 में यहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का गठन हुआ था। जैसे भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है। बता दें कि पाकिस्तान में पहले 5, 10, 20, 100 रुपये के नोट छापे जाते थे।

पाकिस्तान में कितने के छपते हैं नोट

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान में 5000 रुपये तक के नोट मौजूद हैं। पाकिस्तान में छोटे नोटों के अलावा 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये के भी नोट हैं।

नोट क्या लिखा होता है

भारत के नोटों की तरह पाकिस्तान के नोटों में भी सुरक्षा सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. पाकिस्तान के नोटों पर बैंक वागेरा के बारे में अंकित होता है। वहीं नोट पर इंग्लिश और उर्दू अगर भाषा की बात करें तो वहां नोट पर अंग्रेजी और उर्दू में जानकारी लिखी होती है।

नोटों में विशेषताएं और वैल्यू

इन नोटों में कई विशेषताएं भी छिपी हुई हैं, जिनसे असली नोट की पहचान की जा सकती है। इनमें वॉटरमार्क, सुरक्षा धागा आदि होता है। वहीं, नोट के पिछले हिस्से पर भारत की तरह पाकिस्तान के एक ऐतिहासिक स्थान की तस्वीर है।

साथ ही इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के भी हस्ताक्षर होते हैं। इसके अलावा अगर भारत और पाकिस्तान की करेंसी की तुलना करें तो पाकिस्तान काफी पीछे है। बता दें कि भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 2.74 रुपये (17 नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक) के बराबर है।