जानें- कौन है भारत के सबसे बड़ा जमींदार? जिसके पास है  38,37,793 एकड़ जमीन….

Biggest land Owner in India : भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में जमीन की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है. मुंबई चेन्नई जैसे महानगरों में लोगों को जमीन खरीदने के लिए करोड़ों रुपए चुकाने हो रहे हैं.. हाल ही में आई वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट की माने तो 2023 तक भारत को अपने नागरिकों की आवाज से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए लगभग 40 से 80 लाख हेक्टेयर की जमीन खरीदनी होगी.

लेकिन आपको यह बात जानकर हैरत जरूर होगी कि भारत का एक ऐसा शख्स है. जिसके पास भारत में सबसे अधिक जमीन का मालिकाना हक क्या आपने उसके बारे में सुना है ? अगर नहीं तो आईए जानते हैं कौन है वह जमींदार?

कौन है सबसे बड़ा जमींदार ?

अगर आप इसका जवाब चाहते हैं तो आपको बता दे कि “भारत सरकार” अभी के समय में सबसे अधिक जमीन के मालिक है. जिसमें गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम की वेबसाइट की जानकारी से यह पता चला है कि फरवरी 2021 तक भारत सरकार करीब 15531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन के मालिक बनी हुई थी और यह जमीन 51 मंत्रालय एवं और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास अभी भी उपलब्ध है.

नंबर दो पर ये है

वहीं अगर आप दूसरे नंबर की बात करें तो भारत सरकार के बाद जमीन के मामले में दूसरा नंबर कोई बिल्डर और कोई रियल स्टेट मुगल नहीं बल्कि कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया है. जिसके पास दूसरा सबसे बड़ा लैंड प्रोजेक्ट है. यह देश में अभी के समय में हजारों चर्च, ट्रस्ट चैरिटेबल, सोसायटी, स्कूल कॉलेज और अस्पताल का संचालन अपने तरीके से करता है.