आखिर ‘नजूल’ की जमीन पर किसका है हक़? कितने साल के लिए मिलता है पट्टा, यहां जान लीजिए

Nazool Land : उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें जमीन खाली कराए जाने को लेकर बहुत तगड़ा मामला सामने आया है। इस कार्रवाई के दौरान कई लोगों की मौत भी हो गई है, लेकिनअब लोगों को मन में सवाल है कि आखिर नजूल की जमीन क्या होती है और कितने साल तक यह मिल सकती है? इस पर किस तरह के अधिकार दिए जाते है?

क्या होती है नजूल की जमीन

आपको बता दे कि नजूल की जमीन (Nazool Land) वह होती है जिस पर किसी का दावा नहीं होता। इसका मतलब इस पर दावा पेश करने के लिए आपके पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं होते हैं। अंग्रेजों से आजादी के बाद भारत को ऐसी ही कई जमीने मिली थी। ये जमीन उन लोगों की थी जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। ऐसा करने के लिए उन लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था और उन लोगों को सजा सुना दी जाती थी।

ऐसी कुछ जमीनों पर तो दावे किए गए, लेकिन कुछ जमीनें ऐसी रह गईं जिन पर किसी ने भी दावा नहीं किया। ऐसी जमीनों को राज्य सरकारों को सौंप दिया गया। इसका मतलब जिस जगह वो जमीन थी उसे उस राज्य सरकार को दे दिया गया। इस तरह आप समझ गए होंगे कि नजूल की जमीन (Nazool Land) पर सरकार का हक होता है और ये सरकारी जमीन होती है।

सरकार ने जारी किए पट्टे

कई सालों तक खाली पड़ी रहने के बाद नजूल की जमीनों को सरकार काम में लेने लगी और इसे जनहित के काम में इस्तेमाल करने लगी। इसे कई जनहित कामों के लिए लीज पर दिया जाने लगा, ऐसी जमीनों पर स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक बनाए गए। वहीं कुछ ऐसे लोगों को भी जमीन दी गई, जिनके पास कृषि के लिए जमीन नहीं थी। नजूल हस्तांतरण नियमों के तहत ये जमीन ऐसे कामों के लिए दी जाती थी। इसके जरिये जमीन के पट्टे दिए जाते है।

कितने साल के लिए दी जाती है जमीन

सरकार नजूल की जमीन (Nazool Land) के लिए पट्टे जारी करती है वह 10 साल की अवधि के लिए होते हैं। जबकि किसी को 15 साल या 20 साल के लिए भी पट्टे जारी करके दिए जाते है। इस अवधि के बाद ये पट्टे वापस सरकार को दे दिए जाते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को 6 बीघा तक नजूल की जमीन (Nazool Land) मिल सकती है।इस जमीन पर बनी किसी इमारत कोखरीद नहीं जा सकता है और कृषि योग्य जमीन को बेचा नहीं जा सकता है। सरकार चाहे तो बीच में ही लीज या पट्टे पर दी गई जमीन को वापस ले सकती है।