आखिर कहाँ रखना चाहिए AC का कंप्रेसर बालकनी या फिर छत? जानें -कौन है बेस्ट जगह…

एयर कंडीशनर की ठंडी हवा इसे नहीं पसंद है. लोग अपने घरों में गर्मी के मौसम से राहत पाने के लिए AC लग जाते हैं. वही बारिश के मौसम में भी लोग कूलर एसी और पंखे में से केवल ऐसी को ही चुनते हैं. क्योंकि पंखे और कूलर की तुलना में ऐसी अधिक नमी रखता है.

ऐसे में हल्की बरसात होने की वजह से उमस बढ़ जाती है जिसकी वजह से लोग ऐसी का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ऐसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक अच्छे एक को मेंटेन करने के लिए कुछ खास बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. तो चलिए जान लेते हैं कि ऐसी को कैसे सुरक्षित रखा जाए?

दो तरह के कंडीशनर का किया जाता है इस्तेमाल

आमतौर पर लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल 2 तरह से करते हैं इसमें पहला सिप्टल AC और दूसरा विंडो एसी. जिसमे अक्सर लोग अपने घरों में विंडो एसी लगवाना पसंद करते है. लेकिन अधिकतर लोग सिप्टल एसी को इस्तेमाल करते समय लोग कई गलतियां कर बैठते है.

क्योंकि यह एसी इंडोर यूनिट होता है. विंडो एसी आउटडोर यूनिट नहीं होता है आउटडोर यूनिट को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन बना रहता है. अगर इसका इस्तेमाल सही जगह पर रखकर ने किया जाए तो ऐसी कूलिंग और परफॉर्मेंस दोनों काम कर देती है.

AC आउटडोर को कहा रखें?

आमतौर पर लोग AC लगवाते समय इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में आ जाते हैं कि आउटडोर यूनिट यानी कंप्रेसर को बालकनी में रखा जाए या फिर छत पर रखा जाए. तो इस बात को समझने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है.

दरअसल, एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट को छत या फिर बालकनी कहीं पर रख सकते हैं. छत और बालकनी आउटडोर यूनिट के लिए बेहतर जगह होती है. लेकिन इसे फिट करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसका एयर फ्लो किसी तरह बिगड़े ना या फिर इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए. अगर फ्लो में रिकॉर्ड आती है तो जाहिर सी बात है कूलिंग में दिक्कत आती रहेगी.

भूलकर ना करें ये गलतियां

अगर आप AC के कंप्रेसर को बालकनी में रखते हैं. तो इससे आपको कई तरह की समस्या आ सकती है, क्योंकि एक के कंप्रेसर के आउटडोर यूनिट को खुला हवा चाहिए होता है. ऐसे में बालकनी बंद है तो ऐसी में परफॉर्मेंस का असर पड़ता है.

वहीं अगर बल्कि छोटी है तो कोशिश करें कि उसे छत पर ही रखें. जरूरी बात यह है कि एसी का आउटडोर फिर करते समय ध्यान रखें कि कम से कम 3 फीट का जगह ओपन जरूर हो. अगर एसी का कंप्रेसर सही से हवा पाएगा तो कूलिंग और परफारमेंस शानदार तरीके से करेगा.