Nexon और Creta को पीछे छोड़ा ये SUV- 25km माइलेज से जीता लोगों का दिल….

देश में इन दिनों SUV और कॉन्पैक्ट एसयूवी की सेलिंग लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर लोग इस सेगमेंट की कार को कंफर्ट पावर और अधिक स्पेस के लिए खरीद रहे हैं. जबकि पिछले कुछ समय से इस सेगमेंट में हुंडई (Hyundai) और टाटा (Tata) की कार राज कर रही है.

मार्केट में एक तरफ Tata Nexon और Punch और दूसरी तरफ Hyundai Creta और Venue तो इधर अब Extor भी धमाल मचा के रखा है. इन कारों में टाटा मोटर्स की ओर से पंच और Nexon को मजबूत और सेफ्टी के प्रोजेक्ट से मार्केट में उतरती है. हालांकि इन कारों ने Top 10 में अपना जगह बना लिया है.

लेकिन जुलाई से इन कारों को पीछे छोड़ते हुए हाइब्रिड इंजन से लैस कार ने मार्केट में तहलका मचा के रखा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की. जुलाई महीना मारुति सुजुकी ब्रेजा के लिए अच्छा साबित हुआ यह बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है. जबकि जुलाई के महीने में भेजा की 16543 यूनिट्स बिक्री हुई बात करें सालन की तो इसमें Brezza ने जुलाई 2022 में केवल 9709 यूनिट्स बिक्री की थी.

इन कारों पर क्यों भारी पड़ रही है Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) को क्रेटा जैसी गाड़ियों की तुलना में पहले से ही काम समझा जा रहा था. लेकिन कंपनी की इस फैसिलिटी मॉडल ने सब को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. इस कर को कंपनी ने हाइब्रिड इंजन से जोड़ा है.

जो बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर दर्ज किया गया है हालांकि यह सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है. कर को 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है, जो 101 भाप की पावर और 136 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.