भारत में सबसे पहले कहां आई थी बिजली? क्या आप जानते है उस शहर का नाम!

Electricity First Come To India : भारत के अलग-अलग शहरों में विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली की सप्लाई को लेकर काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस काम को तेजी से करते हुए लगभग-लगभग सभी शहरों में बिजली की सप्लाई की जा रही है और लोगों को अलग-अलग योजनाओं के तहत बिजली से जोड़ा जा रहा है.

ताकि उन्हें प्रकाश में रखा जा सके, क्योंकि अभी भी कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां पर बिजली की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है. लेकिन 80 से 90% ऐसे शहर और ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर बिजली को पहुंचाया जा चुका है.

लेकिन अगर हम इतिहास की बात करें और पिछले कुछ सालों की बात करें तो लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन इससे पहले अगर इतिहास में जाए तो देखें कि भारत में सबसे पहले बिजली कहां (Electricity First Come To India) आई थी और कब आई थी क्या आपने इस बारे में कभी सोचा अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि आखिर सबसे पहले बिजली कहां और कब आई थी?

कब आई बिजली ?

बता दें कि, भारत में सबसे पहले बिजली कोलकाता में आई थी. कोलकाता में ही बिजली से जलने वाली पहली लाइट का डेमो 24 जुलाई 1879 में हुआ था. इसके बाद 1882 में मुंबई में बिजली की सप्लाई की गई थी, जहां से धीरे-धीरे करके अलग-अलग शहरों से जोड़ते हुए अलग-अलग शहरों में बिजली की सप्लाई की गई.