Gas Mantle : आखिर किस धागे का बना होता है गैस मेंटल? जो जलने के बाद भी देता है लाइट…

Gas Mantle Knowledge : हमारे आसपास ऐसी तमाम चीज हैं. जिनके बारे में हम जाने के जिज्ञासा नहीं रखते हैं. लेकिन जिन्हें हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं. सरल भाषा में कहे तो हमारे रूटिंग का एक हिस्सा बन चुकी है. इसीलिए हम इन पर खास ख्याल नहीं रखते हैं. लेकिन अब आपको एक बात जरूर ध्यान में आए तो सोच की गैस सिलेंडर पर लगाने वाला मेटल कि कपड़े का बनाया जाता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि इस छोटी सी चीज के बारे में क्या है. जानना लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हैं और आखिर यह दूधिया लाइट कैसे देता है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और यह किस धागे का बना होता है.

आखिर किस धागे का बना होता है गैस सिलेंडर का मेंटल?

दरअसल, हमें रोशनी देने वाले गैस मेटल के बारे में लोग अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि गैस तो गैस होता है लेकिन गैस से निकलने वाला लाइट हमेशा दूधिया कलर ही क्यों निकलता है और आखिर मेंटल कि कपड़े से बनाया जाता है जो लंबे समय तक जलता रहता है तो इंटरनेट पर लोगों ने तरह-तरह के सवालों जवाब ही किए हैं. इसके बारे में एक जानकारी सामने निकल कर आई है.

वहीं इसका सही जवाब है कि गैस मेंटल सामान्य रेयन या सिल्क कपड़े का बनाया जाता है. इस मेंटल नाइट्रेट से परीकृत भी किया जाता है. इसमें मेंटल ऑक्साइड की जल्दी को बनाया जाता है. जब ये गर्म किया जाता है तो मेंटल ऑक्साइड चमकने लगता है. जिसकी वजह से यह गर्म होने के बाद चमकदार रोशनी देता है.