मुस्लिमों की पवित्र नगरी Mecca में है दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद, जानिए मक्का से जुड़ी अनकही बातें

Mecca Facts : देश-विदेश से मुस्लिम समुदाय के लोग सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा के लिए जाते हैं. हज यात्रा को मुस्लिम धर्म में सबसे पवित्र यात्रा माना गया है. इस यात्रा में प्रतिवर्ष देश-विदेश से लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. इस यात्रा दौरान मुस्लिम सऊदी अरब के मक्का में लगभग 30 दिनों तक रहते हैं और अपने धर्म से जुड़ी एक की गतिविधियों को करते हैं.

आइए जानते हैं मक्का शहर से जुड़ी कुछ अनकही बातों को…

  • सऊदी अरब के मक्का में दुनिया की सबसे बड़ी और भव्य मस्जिद है जहां प्रतिवर्ष 10 लाख से ज्यादा लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं.

•मक्का को इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र शहर माना जाता है जो समुद्र तल से करीब 277 मीटर ऊपर संकीर्णन घाटी में है. इस शहर की आबादी 20 लाख से ज्यादा है.

•मक्का शहर में ही इस्लाम धर्म के संस्थापक का जन्म 570 ई० में हुआ था. इस शहर में बहुत ही सख्त कानून है. यहां गैर-मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी है क्योंकि यह पूर्णतः इस्लामिक शहर है.

•मक्का शहर में स्थित मस्जिद के अंदर भूरे रंग और संगमरमर से निर्मित एक काबा है जो घनाकार संरचना है. यह मक्का के ग्रैंड मस्जिद के केंद्र में स्थित है, जहां मुस्लिम उसका काबा को चुमने के लिए आते हैं.

•काबा के अंदर एक काले रंग का पत्थर है जिसे माना जाता है कि वह पहले सफेद हुआ करता था. मुस्लिम धर्म में ऐसा माना जाता है कि आदम के स्वर्ग से नीचे आने पर यह पत्थर मिला था जिसके बाद से मुस्लिम हज यात्रा के दौरान उस पत्थर को छूने और चुमने की कोशिश करते हैं. मुस्लिम परम्परा के अनुसार इस पत्थर को चूमने के बाद तीर्थयात्री को पापों से मुक्ति मिल जाती है.