Automatic Car के गियरबाक्स पर लिखे P,R,N,D और S का मतलब क्या होता है?

मैनुअल कार के गियर पर 1,2,3,4,5,6 लिखे होते हैं लेकिन ऑटोमेटिक कार में P,R,N,D और S लिखा होता है.आइए जानते हैं आखिर इसका असल मतलब क्या होता है? क्या यह ड्राइविंग को आसान बनाने में मदद करता है? भारत में ऑटोमेटिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

ऑटोमेटिक कार में ड्राइविंग के दौरान ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है. ड्राइविंग के दौरान आप जिस भी मोड में चलना चाहते हैं उसके लिए आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स पर क्लिक करना होता है और आपकी कार बिना मेहनत के आपका काम कर देती है.

Automatic Car : R का असल मतलब : ऑटोमेटिक कार को ड्राइव के दौरान जब आप उसे पीछे की तरफ Reverse करना चाहते हैं तो गियरबॉक्स के R पर क्लिक करना होगा, इसके बाद गाड़ी अपने आप पीछे की तरफ चलना शुरू कर देगी.

Automatic Car : N का असल मतलब : ऑटोमेटिक कार को ड्राइव के बाद जब आप उसे किसी स्थान पर रोककर रुकना चाहते हैं तो आपको N यानी “Neutral” पर क्लिक करना होगा इसके बाद गाड़ी अपने आप रुक जाएगी.

Automatic Car : S का असल मतलब : ऑटोमेटिक कार में S का मतलब स्टॉप (Stop) होता है. जब आप ड्राइव के दौरान कार को ब्रेक लगाना चाहते हैं तो गियरबॉक्स के S पर क्लिक करना होगा.