₹5 और ₹10 के Coin में लगा पीला वाला हिस्सा किसका बना होता है?

5 Rupees and 10 Rupees Yellow Coin : बाजार से खरीदारी करते समय आपने अक्सर 5 रुपए और 10 रुपए के सिक्के का लेन-देन जरूर ही किया होगा. बाजार में पीले रंग के सिक्के को लेकर आप सभी ने कोई तरह की अलग-अलग जानकारियों को सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है 5 रुपए और 10 रुपए के सिक्के में लगा पीला रंग किस धातु (Metal) का बना होता है? क्या वह सिक्का पीतल का होता है?

आइए जानते हैं 5 रुपए और 10 रुपए के अंदर लगे धातू और अन्य रोचक तथ्यों के बारे में…

आरबीआई (RBI) के अनुसार इस सिक्के को दो धातुओं के मेल से बनाया जाता है. इसमें में 6 फ़ीसदी एल्यूमीनियम (Aluminium) और 2 फ़ीसदी निकल का प्रयोग किया जाता है.

भारत में इस सिक्के को कई अलग-अलग प्रारूपों में उतारा गया है जिसमें पहला सिक्का वर्ष 2005 से प्रचलन में आया. इस सिक्के के अलग-अलग प्रारूपों के व्यास 27 मिलीमीटर हैं.

भारत में 5 रुपए के सिक्के को बनाने में 3.69 रुपए का खर्च आता है और 10 रुपए के सिक्के को बनाने में 5.54 रुपए का खर्च आता है.

आरबीआई (RBI) के अनुसार 5 रुपए के सिक्के का वजन 9 ग्राम और 10 रुपए के सिक्के का वजन 7.74 ग्राम होता है.10 रुपए के सिक्के में पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम तथा अंदर के सफेद रंग की रिंग 3.26 ग्राम का होता है.

यह सिक्का भारत के किसी भी क्षेत्र में लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है. यदि कोई व्यापारी इस सिक्के को लेने से इनकार करता है तो उसे कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.