कमाई के मामले में मुग़लों द्वारा निर्मित Taj Mahal सबसे आगे – ऐसी ऐतिहासिक इमारत जो कमाती है सबसे ज्यादा

ताजमहल अपनी भव्यता और ऐतिहासिक विरासत के तौर पर जाना जाता है । मध्यकालीन इतिहास के कुछ चुनिंदा इमारतों में से ताजमहल का नाम है। ये टूरिज्म के लिए भी एक बेहतरीन स्थान है,जिससे भारत को हर साल करोड़ों की कमाई होती है। ताज महल की टिकट की कीमत जहां लोकल लोगों के लिए 50 रुपए है,वहीं विदेशियों के लिए इसकी कीमत 1100 है।साल 2017-18 से लेकर 2021-22 तक 3 साल के समय में ताजमहल से 152 करोड़ रुपये का रेवेन्यु जनरेट हुआ था।

जो एक बड़ी क़ीमत है, साथ ही पूरी ऐतिहासिक इमारतों से होने वाली कमाई का 40 फ़ीसदी हिस्सा है। घूमने के लिए लोग कुछ जगहों को बेहद पसंद करते हैं और ताजमहल उन्हीं में से एक जगह है ताजमहल को यूनेस्को ने भी पहचान दी है,वहीं यह अपनी ऐतिहासिक विरासत के रूप में लोगों के बीच विख्यात है। इसे शाहजहां ने मुमताज के प्यार की निशानी के रूप में उनके मरने के बाद बनवाया था, ताजमहल का क्रेज इतना ज्यादा है कि लोग जब कोरोना के वक्त अपने घरों में पैक थे उस वक्त भी इसे देखने के लिए काफी लोग आते थे।

(Archaelogical survey of India) एएसआई के अंडर में कुल 3693 धरोहर हैं, जिनमें से 143 जगहों पर जाने के लिए टिकट लगती है जिसमे ताजमहल सबसे आगे है। 2021-22 में ताजमहल से 25 करोड़ की कमाई हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो 40 करोड़ की कमाई लोकल टिकट और 110 करोड़ की कमाई विदेशी पर्यटकों से होती है। ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए हर जगह विख्यात है,टूरिज्म का एक बड़ा सेक्टर भारत की इकोनामी में है जिसमें से अगर इमारतों को ख़ासतौर पर देखा जाए तो ताजमहल का नाम लिस्ट में ऊपर के नंबर पर रहेगा।