इस वजह से कभी नहीं गिरते तार पर बैठे सोते हुए पक्षी – ले लेते हैं इंसानों से गहरी झपकी

आपने पक्षियों को अक्सर ही डाल या किसी बिजली के तार पर बैठे देखा होगा पर क्या आपने कभी सोचा है कि यह पक्षी गिरते क्यों नहीं । इसके पीछे एक साइंस काम करता है, पक्षी हमेशा सोते वक्त एक आंख खोल कर सोते हैं जिससे उनका ब्रेन एक्टिव रहता है और वह गिरते नही हैं, आज हम इसी के बारे में अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि आखिर पक्षी पेड़ की डाल से या फिर किसी तार पर बैठे होने से गिरते क्यों नहीं।

पक्षियों का पेड़ की डाली और तार पर से न गिरने के दो कारण हैं। पहला कारण यह है कि उनके पैर इस तरह से बने होते हैं कि वह तार को अच्छी तरीके से जकड़ लेते हैं, इस पकड़ की वजह से पक्षी नीचे नहीं गिरते वहीं दूसरी ओर पक्षी कभी भी पूरी नींद नहीं सोते हैं।उसकी एक आंख हमेशा खुली रहती है जिस वजह से उनका ब्रेन एक्टिव रहता है और ब्रेन एक्टिव रहने की वजह से वह हमेशा अलर्ट रहते हैं जिस वजह से वह पेड़ की डाली या तार पर से नहीं गिरते हैं। यानी मुख्यतः इसके दो कारण हैं एक पैरों की मजबूती दूसरा आधी नींद में सोना।

रिसर्च की माने तो उल्लू इकलौता ऐसा पक्षी है जो अपनी आंखें बंद करके सोता है लेकिन साइंटिफिक तौर पर यह भी सही नहीं है क्योंकि उल्लू की 3 पलकें होती हैं, एक पलक झपकाने के लिए,दूसरी आंख की सफाई करने के लिए और तीसरी पलक सोने के लिए, इसलिए बाहरी पलक को झपकाए बिना ही उल्लू अपनी अंदर की पलक की मदद से सो लेता है।