Train में अकेली महिला यात्री को दो पुरुषों के बीच में सीट क्यों नहीं देता रेलवे ? जानें कारण

डेस्क: भारतीय रेलवे में तो हर कोई ट्रेन सफर करता है, लेकिन उनसे जुड़ी ऐसे बहुत सारे नियम है जो शायद ही लोगों को मालूम है,वर्तमान समय में यात्रा करना शौक के साथ-साथ स्टेटस भी बनता जा रहा है, पुरुषों के लिए अकेले ट्रेन सफर करना आसान है, लेकिन महिला यात्रियों को यात्रा करने में थोड़ी दिक्कतें तब आ जाती है, जब महिला यात्री की सीट दो पुरुषों के बीच आ जाता है ऐसे में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसी बीच आप लोगों को इन सीटों में बदलाव के बारे में बताएंगे, चलिए विस्तार जानते हैं।

अगर आप भी एक महिला यात्री हैं, और ट्रेन में अकेले सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने उन महिला यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा देता है, जिसके सहारे आप पूरे देश में बिना किसी डर के आराम से घूम सकती हैं। अगर कोई महिला यात्री IRCTC के जरिए अपना टिकट बुक करती है तो उस महिला यात्री को ऐसी जगह बर्थ मुहैया कराई जाती है, जहां पहले से ही किसी महिला के नाम पर सीट बुक होती है, यह इसलिए किया जाता है ताकि कोई अकेली महिला पुरुषों के बीच में बैठकर असहज और असुरक्षित न महसूस करे।

मालूम हो कि किसी जमाने में यह प्रक्रिया बहुत ही कठिन हुआ करता था, लेकिन बढ़ते डिजिटल दौर चलते यह सब कुछ आसान हो गया है, जहां पहले यात्रियों को अपना टिकट कटाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों से गुजरना पड़ा था, अब महज कुछ मिनट में घर बैठे ही आईआरसीटी के माध्यम से टिकट बुक कर लेते हैं, मतलब यह क्या कह सकते हैं कि डिजिटल दौड़ के चलते आदमी का सब कुछ आसान हो गया है।