जरूरी खबर! अब नहीं चलेंगे इस तरह के Aadhaar Card, जान ले- वर्ना होगी परेशानी..

डेस्क: आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही है, अगर आप भी इस नए नियम को नहीं जानते हैं, तो इस खबर को बारीकी से पढ़ें, नहीं तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है, आपको मालूम होगा कि आधार कार्ड आम लोगों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो कि हर कामों में इस्तेमाल होता है, मतलब यू कहे कि आप आधार कार्ड के बगैर देश का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं क्या बदलाव हुआ है?

यह बदलाव हुआ है? हाल ही में UIDAI ने बाजार से तैयार कराए गए पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) को अमान्‍य घोषित कर दिया है। आगे यह ही बताया गया है कि सिर्फ वही आधार कार्ड मान्य होगा, जो UIDAI द्वारा जारी किया गया है, ऐसे में जिन लोगों ने बाजार से या आसपास की दुकान से PVC आधार कार्ड तैयार कराया है तो उनका आधार कार्ड अमान्य होगा।

ट्वीट करके दी जानकारी: UIDAI ने खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के ना इस्तेमाल की सलाह दी है। वही ट्वीट करके उन्होंने कहा है कि, “हम बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं, क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है। आप 50₹ (GST और Speed Post शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।”

आखिर क्यों अमान्य हुआ? अब आप लोग सोच रहे होंगे, आखिर दुकान या फिर साबर कैफे के द्वारा निकाले गए आधार कार्ड को क्यों अमान्य दिया जा रहा है, तो आपको बता दें कि PVC आधार कार्ड, ATM , ऑफिस i Card या Debit card की तरह से पर्स में रखा जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के कई फीचर्स होते है। जैसे PvC आधार में QR SCAN करके आपकी पहचान का तुरंत सत्यापन किया जा सकता है। जबकि, खुले बाजार में तैयार होने वाले PVC आधार कार्ड में ये सभी सुविधाएं नहीं होती।

सिर्फ ये आधार कार्ड मान्य होगा: UIDAI की माने तो uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (M-Aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।