Petrol Pump पर आपके साथ ऐसे हो रहा फ्रॉड! बचने के लिए यहां जानिए..

Petrol Pump Complaint Number : आज के समय में लगभग हर किसी के पास टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर वाहन है. अगर वाहन है तो डीजल या पेट्रोल के लिए पेट्रोल पंप पर जरूर जाएंगे. ऐसे में अब आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन पेट्रोल पंप से तेल कम डालने की सूचनाओं मिलती रहती है.

आप सभी को पता है कि Petrol Pump पर तेल भराते समय मीटर में ‘0’ जरूर देख लेना चाहिए. लेकिन इसके अलावा भी यहां कई तरीके से ठगी होती है. आप मशीन के स्क्रीन पर 00.00 लिखा देख डीजल या पेट्रोल डलवाते हैं और समझते हैं कि आपके साथ कोई ठगी नहीं हुआ. तो आपको बता दे की अगर मीटर शुरुआत में 1 या 2 के बाद सीधे 5,7,8,9 नंबरों पर पहुंच जाता है तो समझ जाइए कि आपके साथ भी बड़ा खेला हुआ है.

कई लोग आलस के चक्कर में कार में बैठे-बैठे तेल भरवाते हैं तो वो लोग आसानी से ठगी के शिकार हो जाते हैं. कई बार पेट्रोल पंप कर्मचारी ग्राहक को बिना बताए प्रीमियम तेल दाल देता हैं, ऐसे में हमेशा गाड़ी में तेल भराते समय कीमत जरूर जान लें. अगर आपके पास नॉर्मल कार है, तो प्रीमियम तेल भरवाना बस पैसे की बर्बादी होगी.

अगर पेट्रोल पंप पर आपके साथ कोई घटना होती है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. Indian Petroleum के करने के लिए 1800-22-4344 टोल फ्री नंबर है. जबकि, HP Petrol पंप के लिए 1800-2333-555 टोल फ्री नंबर है. Indian Oil Corporation के लिए 1800 -2333-555 टोल फ्री नंबर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now