Friday, July 26, 2024
Knowledge

Flight Knowledge : आखिर किस तेल से उड़ता है हवाई जहाज? 1 लीटर की कीमत जान नहीं होगा यकीन!

Flight Knowledge : आज के समय में हवाई जहाज लोगों के लिए कम समय में अधिक से अधिक दूरी तय करने वाला एक बढ़िया विकल्प बन चुका है. देश में तमाम तरह के एयरो फ्लाइट कंपनियां हैं जो अलग अलग शहरों और देशों में उड़ान भरने के लिए सुविधा शुरू की है.

ऐसे में आपने भी कभी न कभी फ्लाइट (Flight) से सफर किया होगा या फिर ऊपर उड़ते हुए जरूर देखा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर जिस तेल से जहाज उड़ान भरती है वो कितने रुपए लीटर आता है. अगर आपको इस बारे में जानकारी अब तक नहीं मिली तो इस लेख में आज हम आपको यहीं बताने वाले है. आइए जानते हैं…

कम समय में अधिक दूरी तय करने का अच्छा ऑप्शन

बता दें कि, आज के समय में जब हजारों लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें तत्काल में अपने घर या ऑफिस से काम से किसी दूसरे देश बाहर या फिर किसी दूसरे देश घूमने जाना हैं जहां तक न तो भारतीय रेलवे की सुविधा और ना ही कोई अपना निजी वाहन ले जा सकता है. ऐसे में उनके लिए फ्लाइट एक बढ़िया विकल्प है जो कम कीमत में बेहतर सुविधाओं के साथ सही समय पर उनके मंजिल तक पहुंचाने में मदद करता हैं.

कितने रुपए लीटर मिलता है तेल ?

रही बात अगर तेल कि तो हम सभी इस बात को जानते हैं कि, बिना तेल ये उड़ना नहीं भर सकती है. लेकिन इसमें भरा जानें वाला जेट फ्यूल या केरोसिन (kerosene) के नाम से जाना जाता है. जो मार्केट में मौजूद पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी महंगा होता है.

भारत में इसे 1.12 लाख रुपए प्रति किलोमीटर खरीदा जाता है. इसे अगर और सरल भाषा में समझे तो एक लीटर केरोसिन के लिए 1120 रुपए खर्च करना पड़ता है. हालांकि, कीमत कच्चे तेल की कीमत के अनुसार बदलता रहता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।