Number on Gas Cylinder : LPG सिलेंडर लेते वक्त जरूर जांच करे लिखा हुआ नंबर, नहीं तो…

LPG Cylinder Number Meaning: रसोई गैस आज हर घर की जरूरत बन चुकी है। ज्यादा से ज्यादा घरों में खाना बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर (LPG)का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में सिलेंडर लेते समय आपको खास सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। ज्यादातर लोग सिर्फ इसका वजन और लिकेज चेक करके एलपीजी सिलेंडर ले लेते हैं, लेकिन आपको यह जानकारी होनी चाहिए की इसमें एक खास तरह की कोड होती जो लेते वक्त आपको जांच करनी चाहिए.

क्या होता है LPG के इस कोड का मतलब गैस सिलेंडर के उपर के भाग पर एक खास तरह का कोड लिखा होता है. यह कोड अक्षर और नंबर के रूप में लिखा होता है. यह कोड सिलेंडर की एक्सपाइरी डेट के बारे में बताता है. सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीने से होता है, जबकि नंबर यह बताता है कि यह सिलेंडर कब में कब तक के लिए वैलिड है.

आइए जानते है क्या होता है उन लेटर्स का मतलब

बता दें कि तिमाही आधार पर उन लेटर्स को बांटे गए हैं. साल के 12 महीने को 4 भागों में बांटा गया है. A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च है. तो वहीं B का मतलब अप्रैल, मई और जून से होता है. C का अर्थ जुलाई, अगस्त और सितंबर से होता है. D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर से होता है.

आइए उदाहरण की मदद से आपको आसानी से समझाते है इसका मतलब. मान लीजिए की अगर किसी सिलेंडर में A 22 लिखा है तो इसका मतलब है कि यह सिलेंडर जनवरी, फरवरी या मार्च और 22 का मतलब वर्ष 2022 में एक्सपायर हो रहा है. वहीं अगर B 23 लिखा है तो इसका मतलब होता है कि आपका सिलेंडर अप्रैल, मई और जून में और 23 का मतलब साल 2023 में ​एक्सपायर होगा।

कोड पर ध्यान नहीं देने से फट सकता है सिलेंडर अगर आप एक्सपाइरी डेट खत्म होने के बाद भी सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है और बड़ी अनहोनी होने का भी खतरा हो सकता है. ऐसे में इस कोड की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए. इसके साथ ही आपको सिलेंडर की टेस्टिंग और वजन की भी जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।