भारत को इंटरनेट बंद करने की चुकानी पड़ रही है भारी कीमत, अब तक हो चुका 5 अरब डॉलर का नुकसान

देश में अलग-अलग कारणों से इंटरनेट को बंद किया जाता है। जब कही किसी जगह की स्थिति असामान्य होती है तो सामान्य होने तक उस इलाके का इंटरनेट बंद कर दिया जाता है। जैसा कि अभी मणिपुर हिंसा में देखने को मिल रही है। लेकिन कभी आप सोचे हैं कि इंटरनेट बंद करने से भारी आर्थिक क्षति होता है? आपके दिमाग में अगर ऐसा नहीं आया है तो जान लीजिए भारत को इंटरनेट बंद करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

क्या कहता है आंकड़ा? ग्लोबल ट्रैकर Top10VPN के आंकड़े के अनुसार 2022 में इंटरनेट बंद से देश को जितने आर्थिक क्षति नहीं हुई उससे ज्यादा इस साल के शुरुआती 6 महीने में हो गया है। इस डाटा एजेंसी के आंकड़े के अनुसार 2023 में अब तक लगभग 25.52 करोड डॉलर का नुकसान देश को इंटरनेट बंद के कारण उठाना पड़ा है। वहीं 2022 में यहा नुकसान 18.43 करोड डॉलर का था।

मतलब पिछले साल के मुकाबले में इस साल 6 महीने में ही लगभग 7 करोड डॉलर का नुकसान ज्यादा हुआ है।

मणिपुर हिंसा ज्ञात हो कि मणिपुर में पिछले 2 महीने से इंटरनेट बंद है हिंसा भड़कने कारन 15 जून को एक बार फिर से इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया था।

किस देश को कितना नुकसान हुआ? 2023 में अलग-अलग देशों को अलग-अलग आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इंटरनेट बंद से हुई आर्थिक क्षति के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर इथियोपिया और दूसरे नंबर पर म्यांमार आता है।

इथियोपिया दो साल से युद्ध की चपेट में था। म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को 2021में सैन्य अधिकारियों ने तख्तापलट कर दिया था।