Longest Railway Station name : न बोला जाएगा ना याद रहेगा – इस रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा

Longest Railway Station name : रेलवे स्टेशनों के नामकरण में कई चीजों का ध्यान रखा जाता है। किसी भी जगह का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व होता है। साथ ही साथ वहां मौजूद भूगोलिक विशेषताएँ, स्थानीय भाषा और प्राथमिकताएँ, प्रशासनिक दृष्टिकोण, आर्थिक और वाणिज्यिक महत्व काफी मायने रखती हैं। नाम रखने की प्रक्रिया में उस जगह के अधिकारी का सहयोग लिया जाता है।

वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta), क्‍या हुआ नहीं पढ़ पा रहे हैं ना ? यदि आपको इस जगह पर जाना होगा तो आप टिकट काउंटर पर जाकर क्या बोलोगे। इस नाम को बोलने में कई हिंदी भाषी गच्चा खा जाएंगे आपको बता दें की यह रेलवे स्टेशन आंध्रा प्रदेश में मौजूद है। यदि आप बैठकर गिनेंगे तो इसमें 28 शब्द आ रहे हैं। कई लोग इस स्टेशन के नाम को बोल नहीं पाते हैं।

अपनी सहूलियत के मुताबिक़ लोग इसको 3 नाम से बुलाते हैं, पहला वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन, दूसरा श्री वेंकट नरसिम्हा राजुवरिपेट रेलवे स्टेशन और तीसरा वी एन राजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन। इस ही तरह से भारत में अनेकों स्टेशन है जिनके बहुत रोचक नाम है।