IAS Officer : कौन होता है IAS अधिकारी का बॉस? जानिए- पावर, काम और जिम्मेदारी….

Who is boss of IAS officer : देश के करोड़ों युवाओं की पसंदीदा नौकरी IAS की है. जिसे पाने के लिए करोड़ों युवाओं के बीच जुझारू तरीके से भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने की होड़ देखी जाती है. दरअसल, हम जिस परीक्षा और नौकरी की बात कर रहे हैं.

वह, सिविल सर्विसेज IAS, IPS, PCS जैसे पदों की है और इन पदों पर बैठने के लिए अभ्यर्थियों को UPSC क्रैक करना होता है. हालांकि, यह देश की सबसे गौरवनित और बड़ी पदवी मानी जाती है. जिसमें लोग इस अधिकारी के रूप में सेवा देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इन IAS अधिकारियों का बॉस कौन होता है? आइए जानते है..

ये हैं बॉस

यूपीएससी क्रैक करने के बाद इस का पद संभालने वाले अधिकारियों के बॉस को केंद्र स्तर पर बैठे कैबिनेट सेक्रेटरी को कहा जा सकता है. क्योंकि इनका काम होता है कि यह पूरी रिपोर्ट को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचाते हैं.

कौन होता है कैबिनेट सेक्रेटरी ?

बता दें कि, भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी का पद अभी के समय में राजीव गौबा संभाल रहे हैं जो साल 1982 के बैच में एक IAS अधिकारी के तौर पर सेवा देने के लिए चुने गए थे. वहीं कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव पटना यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन करके UPSC का एग्जाम क्वालीफाई किया.