न Driving Licence का झंझट…न रजिस्ट्रेशन की चिंता! महज ₹50,000 में मिल रही ये Electric Scooter….

EV Scooter : इस समय हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की दौड़ में आगे निकलना चाहता है और देखा जाए तो मार्केट में भी इसका क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। एक तरफ पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए भी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तरफ आगे आ रहे हैं।

इसी के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए कई कंपनियां हर रोज नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतार रही है। देखा जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 सेगमेंट देखने को मिल जाते हैं एक लो स्पीड और एक हाई स्पीड।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के अनुसार जिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी 250W से कम है और जिनकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से कम है, उनके लिए किसी भी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाने वाले हैं जो इस कैटेगरी में आते है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल आप रोजाना कॉलेज, बाजार या ऑफिस जाने के लिए कर सकते है। आइये देखते है……

Hero Electric Flash

आपके लिए Hero कंपनी का Flash LA एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250W की BLCD मोटर दी गई है। इसके टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 85 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत 59,640 रुपये है।

Okinawa Lite

इसमें कंपनी ने 250W की मोटर और 1.25kWh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे लग जाते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 60 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत ₹66,993 है।

Gemopai Ryder

इसमें आपको 1.27 kWh की बैटरी और 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 4 घंटे में फुल चार्ज होने वाली इसकी बैटरी आपको एक बार में 100 से 120 किलोमीटर की रेंज देगी। इस EV Scooter की कीमत 70,850 रुपये है।

Komaki XGT KM

इस EV Scooter को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 60V28Ah की बैटरी दी गई है। ये आपको सिंगल चार्ज में 60-65 किमी की रेंज देगा और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगेंगे। 56,890 रुपये कीमत वाले इस EV Scooter की टॉप स्पीड 25 kmph है।

Hero Eddy

इसमें भी आपको 250W का मोटर दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। ये आपको सिंगल चार्ज में 85 किमी की रेंज देगा। मात्र 60 किलो के इस EV Scooter की कीमत 72,000 रुपये है।

e-Sprinto Roamy

इस कंपनी ने भी अपने EV Scooter में 250W की BLCD मोटर दी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लग जाते है और ये आपको सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देगा। इसकी कीमत 55,000 रुपये है।