ATM Card पर छपे 16 नंबर में छिपी होती है खास जानकारी- आप जानते है सभी का मतलब..

ATM Card : आज के समय में लोगों के पास बैंक अकाउंट जरूर होता है और इसे चलाने के लिए लोग हर बार बैंक के चक्कर नहीं काटते बल्कि डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए ATM Card का यूज करते हैं।

इसके अलावा अगर आपको अपने स्मार्टफोन में नेट बैंकिंग शुरू करनी है तो भी आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि ATM Card आने से लोगों के काम आसान हो गए हैं और वह जरूरी लेनदेन आसानी से कर पाते हैं।

आज के समय में डिजिटल लेनदेन होने और ATM Card रखने के कारण जेब में कैश रखना काफी कम हो चुका है और जिससे लोगों की परेशानी भी कम हुई है। आप लोगों ने जरूर अपने ATM Card के पीछे 16 अंकों का एक नंबर देखा होगा लेकिन आपने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा कि आखिर किस चीज के लिए होता है? अगर आपको नहीं पता तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ATM Card के पीछे लिखे 16 अंकों का नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है और यह सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है।

जाने क्या है 16 अंको का महत्व

• ATM Card के पीछे लिखे पहले अंक का संबंध उसे जारी करने वाली कंपनी या इंडस्ट्री से होता है। इस अंक को या कम्पनी को मेजर आईडेंटिफायर कंपनी के नाम से भी जाना जाता है। यह अंक हर इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग होता है।
• ATM Card में पहले अंक के बाद आने वाले आगे के 5 अंको को इश्यूर आईडेंटिफिकेशन नंबर के नाम से जाना जाता है। इससे पता चलता है कि ये कार्ड किस कंपनी को जारी किया गया है।
• ATM Card पर 7वें अंक से 15वें अंक तक के नंबरों का सीधा कनेक्शन आपके बैंक अकाउंट से होता है। हालांकि ये आपका बैंक खाता संख्या नहीं है लेकिन आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक जरूर रहता है।
• इसी तरह ATM Card पर लिखा हुआ 16वां और अंतिम अंक ATM Card की वैलिडिटी को बताता है। इसे चेकसम डिजिट भी कहते है। इसका मतलब आप अब समझ गए होंगे कि ATM Card के पीछे लिखें 16 अंको का खास महत्व है।