Indian Railway : वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद भी ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, जानें – क्या है तरीका..

Railway : त्योहारों के मौके पर कई लोग ऐसे हैं जो ट्रेन से सफर कर अपने घर पर जा रहे हैं। लेकिन इस मौके पर आपको काफी भीड़ देखने को मिल जाएगी और त्यौहार के मौके पर ट्रेन में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है।

लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे (Railway) ने लंबी वेटिंग लिस्ट के बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट देने का वादा किया है। अब रेलवे ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन करने वाला है। अब यात्री रेलवे (Railway) की वेबसाइट पर जाकर पहला चार्ट बनाने के बाद खाली बर्थ की लिस्ट देखकर उसके ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा भी रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए अन्य कई सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध की गई है।

Railway की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इन्क्वायरी’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया चार्ट खुलेगा जिसमें रिजर्वेशन चार्ट की पूरी जानकारी आपको दी जाएगी। इसमें आपको ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, पहला चार्ट बनने के बाद कौनसे कोच में कितनी बर्थ खाली है, इसकी जानकारी ऑनलाइन दिखाई देगी।

रेलवे (Railway) के अधिकारी से पता चला है कि पहला चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले और दूसरा चार्ट आधे घंटे पहले मिल जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल करते है। इसकी जानकारी TTE के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल में होती है जिसके कारण इसका लोगों को पता नहीं रहता है।

लेकिन अब चार्ट ऑनलाइन होने के बाद यात्री सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अब खाली बर्थ की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को TTE के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। इसके बाद आप TTE के पास जाकर खाली बर्थ की बुकिंग करवा सकते है।

मिलेगा प्रत्येक कोच का मैप

रेलवे (Railway) की वेबसाइट पर यह नई सुविधा शुरू की गई है जिसमें आपको इंजन से लेकर सभी कोच का मैप मिल जाएगा। इससे पता रहेगा कि यात्री का कोच इंजन से कितनी दूरी पर है। ऐसे में जिन ट्रेनों का स्टेशन पर एक या दो मिनट ही ठहराव है उनमे विशेष रूप से बुजुर्ग, महिला, बच्चे और विकलांग आराम से बैठ सकेंगे।