भूकंप में ढह गया मकान तो इसकी कौन करेगा करेगा भरपाई, क्या मिलेगा बीमा कवर

न्यूज डेस्क: भूकंप में बड़ी-बड़ी इमारतें ढह जाती हैं। कल देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। इस बार भूकंप (Earthquake) बहुत तेज़ था। इसका केंद्र नेपाल में बताया गया है। वहां के कई घर भूकंप की चपेट में आ गए हैं। मकान चाहे पुराना हो या नया, तेज भूकंप के झटके से खतरा बना रहता है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर भूकंप, बाढ़, आग या किसी अन्य प्राकृतिक घटना के कारण घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो क्या उन्हें इस स्थिति में बीमा कवर (Insurance Cover) मिलेगा या नहीं? अगर आप भी इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

जानिए कैसे मिलेगा बीमा कवर

ऐसे में इस बीमा कवर के तहत अगर आपका घर भूकंप या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है। इस स्थिति में आपको अपने घर और उसके अंदर रखे सामान के नुकसान का मुआवजा मिलता है। यदि आपके पास गृह बीमा नहीं है, तो भूकंप, बाढ़, आग या किसी अन्य प्राकृतिक घटना की स्थिति में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

होम इंश्योरेंस खरीदते समय रखें इन बातो का ख्याल

भूकंप या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से कोई बड़ा नुकसान न हो। ऐसे में आपको होम इंश्योरेंस कवर जरूर खरीदना चाहिए। होम इंश्योरेंस लेते समय अगर आपने इसमें प्राकृतिक आपदा को भी शामिल कर लें ताकि बीमा कवर मिल सके। इस स्थिति में आपको भूकंप या किसी अन्य प्राकृतिक घटना से होने वाले नुकसान के खिलाफ बीमा कवर मिलेगा।