कैसे पहुंचे KBC की दर्शक दीर्घा में? जानें- कितनी लगती है फीस..

सुमन सौरब
2 Min Read

KBC Entry As An Audience : भारत के चर्चित रियलिटी टेलीविजन शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानी KBC को कौन नहीं जानता है? साल 2000 से ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते आ रहे है. साल 2024 में “कौन बनेगा करोड़पति” का 16वां सीजन चल रहा है.

ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठना है कि आखिर इस शो में बतौर दर्शक कैसे पहुंच सकते हैं? इसके लिए कितनी फीस चुकानी होती है? तो चलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आप “कौन बनेगा करोड़पति” के दर्शक दीर्घा तक कैसे पहुंच सकते हैं?

अगर आप बतौर दर्शक KBC का हिस्सा बनना चाहते है तो उसके लिए आपका परिवार या कोई दोस्त इस शो का कंटेस्टेंट होना जरुरी है. बता दे की KBC शो में करीब 100 दर्शक मौजूद होते हैं, इनमें से ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले या उनके दोस्त होते हैं. इन लोगों के अलावा किसी और एंट्री मिलना मुश्किल होती है.

हालांकि, आप चाहे तो KBC शो में दर्शक के तौर जुड़ने के लिए चैनल को मेल कर सकते हैं. अगर चैनल आप की रिक्वेस्ट मान लेता है तो आप इस शो में जा सकते हैं. इसके आलावा अगर आपका कोई जान पहचान का आदमी इस शो की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा है. तब आप जा सकते हैं. लेकिन, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. 

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।