Indian Railway : कितने करोड़ में बनती है एक ट्रेन? इंजन और कोच की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे!

Train Cost : देश में रेलवे (Indian Railway) का सफर सबसे सस्ता और आरामदायक माना जाता है। एक ट्रेन को बनाने में करोड़ों रुपये का खर्च आता है। सफर के दौरान आपने सोचा होगा कि एक ट्रेन (Train Price) बनाने में कितना खर्च आएगा। यह ट्रेन की लंबाई पर भी निर्भर करता है।

वहीं, ट्रेन के इंजन की कीमत बोगियों से ज्यादा होती है। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक रेलवे ट्रैक को बनाने में 10-14 करोड़ रुपये लग जाते हैं. तो अब हम समझ सकते हैं कि पूरी ट्रेन को तैयार करने में कितना खर्च आएगा। आज हम ट्रेन बनाने की प्रक्रिया और उसकी लागत के बारे में विस्तार से बात करेंगे। तो आइये जानते हैं।

एक AC कोच के निर्माण पर 3 करोड़ रुपये खर्च

रेल इंजन और डिब्बों का निर्माण एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है। दोनों का निर्माण कई चरणों में होता है। रेलवे कोच बनाने में स्टील और एल्यूमीनियम दोनों का उपयोग किया जाता है। इसमें कोच का बाहरी हिस्सा स्टेनलेस स्टील से बना है जबकि भीतरी हिस्सा एल्युमीनियम से बना है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के एक एसी कोच को बनाने में करीब 2.8 से 3 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसकी कीमत लगभग एक स्लीपर कोच बनाने में 1.25 करोड़ रुपए और लगभग जनरल कोच बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए का खर्च है।

इंजन सहित एक ट्रेन (Indian Railway) के निर्माण पर 66 करोड़ रुपये खर्च

एक सामान्य यात्री ट्रेन में औसतन 24 डिब्बे होते हैं। इनमें एसी फर्स्ट से लेकर एसी थर्ड, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक एक ट्रेन को इंजन समेत तैयार करने में करीब 66 करोड़ रुपये का खर्च आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डुअल मोड लोकोमोटिव इंजन के निर्माण की लागत 18 करोड़ रुपये है, जबकि 4500 हॉर्स पावर के डीजल लोकोमोटिव इंजन की लागत 13 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि भारत में रेलवे (Indian Railway)की कुल लंबाई लगभग 1.25 लाख किलोमीटर है। इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रोजाना 22,593 ट्रेनें चलती हैं। इनमें 13,452 पैसेंजर ट्रेनें हैं। अब जरा सोचिए कि इस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में कितना पैसा खर्च हुआ होगा।