Friday, July 5, 2024
Knowledge

ये 1 रुपये का सिक्का आपको दिलाएगा 1 करोड़, जानें- कैसे ?

Old Coins Sold : पुराने सिक्के (Old Coins) इकट्ठा करना लोगों की हॉबी होती है. कुछ लोग कई सालों पहले बंद हुए सिक्के को इकट्ठा कर अपने पास रखते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आप उन्हीं पुराने सिक्कों की मदद से भविष्य में करोड़पति बन सकते हैं.

आज के समय में भी लोग पुराने सिक्के को बेचकर (Old Coins Sold) लाखों करोड़ों रुपए छाप रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी पुराने सिक्के हैं तो आप ऑनलाइन नीलामी कर लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. यहां आपको 1, 2 और ₹5 के सिक्के के बदले में 1 लाख रूपये से लेकर 1 करोड रुपए भी मिल सकते हैं.

1 रुपए का 10 करोड़

India.com की एक रिपोर्ट की माने तो हाल ही में ऑनलाइन नीलामी के दौरान ₹1 के सिक्के की कीमत को 10 करोड रुपए में बदला गया. क्योंकि इस सिक्के को ब्रिटिश राज में 1885 में बनाया गया था और इसकी नीलामी भी इसी आधार पर की गई.

यहां मिलता है लाखों रुपए

अगर आप इन सिक्कों को बेचना चाहते हैं तो CoinBazar या फिर Indiamart.com जैसी अलग-अलग वेबसाइटों पर जाकर अपने नोट और सिक्कों की सेलिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और कुछ जानकारियां देनी होती है. जिसके बाद आपसे खुद खरीददार संपर्क करता है.

क्या है प्रोसेस ?

  • अगर आप अपने सिक्के या नोट की नीलामी करना चाहते हैं तो उसके लिए CoinBazar या फिर Indiamart.com जैसी अलग-अलग वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पता और एड्रेस जैसी कई जानकारियां देनी होती है.
  • अब आपको अपने अकाउंट पर नोट और सिक्के की एक फोटो अपलोड करनी होगी.
  • इसके बाद इसके बाद खरीददार खुद आपकी ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।