राजस्थान का ऐसा प्रसिद्ध मंदिर, जहां Mukesh Ambani टेकते है माथा, जानें क्या है मान्यता

Mukesh Ambani : भारत में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं जो अपनी खूबसूरती और पर्यटन के लिए जाने जाते हैं। जहां देश के अमीर से अमीर और गरीब से गरीब दूर दूर से दर्शन के लिए आते हैं, ऐसा ही एक स्थान है राजस्थान के उदयपुर में जिसका नाम है श्रीनाथ जी मंदिर (Shrinathji Temple) नाथद्वारा (Nathdwara)। श्रीनाथ जी मंदिर (Shrinathji Mandir) में देश के अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का आना जाना लगा रहता है इसके अलावा यहां पर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स का भी आना जाना होता रहता है।

हमने ऐसी बहुत सी कहानियां सुनी है जिसमें बड़े से बड़े कंपनी के सीईओ और अरबपति साधु संतों के सामने आकर नतमस्तक हो जाते हैं इससे पता चलता है कि धर्म और आस्था का केंद्र भारत कैसे लाखों भौतिक सुविधाओं के बाद भी अपनी गरिमा बनाए हुए हैं। नाथद्वारा का मंदिर उदयपुर में स्थित है यहां पर प्लेन या ट्रेन से पहुंचा जा सकता है। नाथद्वारा का मंदिर खासकर अपनी चढ़ावे के लिए जाना जाता है यहां चढ़ावे में बहुत ज्यादा कैश, खाने-पीने की वस्तुएं सोना चांदी आदि चढ़ता है ।

यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के अवतार श्रीनाथजी (Shrinathji) को समर्पित है और ये भक्तों के बीच एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था और इसे महाराजा राज सिंह ने बनवाया था.

मंदिर के आसपास एक विशाल परिसर है जिसमें प्रवेश करने के लिए चार दरवाजे हैं. मंदिर के भीतर श्रीनाथजी की मूर्ति विराजमान है, जो सांवले रंग की है बाद और भगवान कृष्ण से जुड़े त्योहारों में यहां पर खासी भीड़ देखने मिलती है, इस मंदिर को लेकर काफी मान्यताएं हैं और कहते हैं कि यहां आने के बाद लोगो की मनोकामनाएं पूरी होती है।