बस इतनी सी कीमत में आ जाएगा यह सस्ता Electric Scooter,आम आदमी को मिलेंगे महंगे और खास फीचर्स

इस समय Electric Scooter वाहन देश में काफी ज्यादा डिमांड में हैं. बहुत सारी जानी-मानी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार चुकी है और दूसरी ओर कई सारे स्टार्टअप प्लेयर इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रहे हैं. ग्राहकों के लिए अपने बजट में अच्छे Electric Scooter को चुनना एक बहुत ही मुश्किल काम है. इसलिए हम आपको अक्सर वाहनों के रिव्यु बताते रहते हैं जिससे कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से वाहन खरीद सकें. आज के इस लेख में हम आपके लिए Gemopai Ryder supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मेंअपने रिव्यू बताने वाले हैं.

डिजाइन: इस Electric Scooter का डिजाइन एक पारंपरिक स्कूटर की तरह है जिसके फ्रंट में एलइडी हेडलैंप रियर में हैलोजन लैंप दिए गए हैं. इसकी पूरे बॉडी में थोड़े से ग्राफिक भी आपको दिख जाएंगे और उसके साइड में इंडिकेटर भी दिया गया है.

ब्रेकिंग सिस्टम: Gemopai के इस Electric Scooter में 10 इंच का ट्यूब लैस अलॉय व्हील दोनों जगह मिलता है. कंपनी ने इसके फ्रंट वाले टायर में डिस्क ब्रेक और रियर वाले टायर में ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया है.

बैटरी पैक: इस Electric Scooter में एक लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 1 किलो वाट की क्षमता वाली बैटरी है. इसे पूरा चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगेगा और यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देगी लेकिन हमें इसकी रेंज सिर्फ 60-70 के बीच ही मिली है.

राइडिंग अनुभव: इस Electric Scooter का वजन 80 किलो है. इससे यह तो साफ है कि इसे महिला, विद्यार्थी और सीनियर सिटीजन किसी को भी हैंडल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और इसे आसानी से चलाया जा सकता है. आप जब भी इस स्कूटर को स्टार्ट करेंगे तो आपको थोड़ा सा झटका महसूस होगा. क्योंकि एक रेगुलर को चलाते समय गाड़ी धीरे धीरे एक्सिलरेट होती है लेकिन उसे चलाने के लिए आपको शुरू में थोड़े से धैर्य के साथ एक्सिलरेट करना होगा. जब आप इसके आदी हो जाएंगे तो इसे चलाने में दिक्कत नहीं आएगी.

इसमें जो बैटरी दी गयी है वह रिमूवेबल है जिसका मतलब यह है कि आप इसे निकालकर घर में या बाहर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनी इसकी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का दावा करती है लेकिन हमें इसकी अधिकतम स्पीड 53-57 किलोमीटर प्रति घंटे की मिली. इसमें जो रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है वहां बूट स्पेस के नीचे है जिसकी वजह से इसमें बूट स्पेस आपको कम मिलेगा. इसके फ्रंट में आपको 2 स्पेस मिलते हैं जहां पर आप बॉटल या फिर कोई अन्य सामान रख सकते हैं. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के नीचे भी इसमें एक स्पेस दिया गया है जिससे आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगा कर वहां रख सकते हैं.

इस स्कूटर की ब्रेकिंग काफी अच्छी है. यानी अगर आप 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे हैं और आपको ब्रेक मारने की आवश्यकता पड़ती है तो इसके फिसलने की संभावना काफी काम है. इसमें एक स्मार्ट चाबी भी दी गई है जिससे आप इसे लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं.

निष्कर्ष: Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 80000 है. अगर आप इस बजट का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है. आपके लिए 90000 से लेकर 1 लाख तक के बजट में कोई भी चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकता है जिसका ब्रांड ट्रस्ट ज्यादा है इसलिए इस ब्रांड का नेगेटिव पॉइंट्स इसकी पॉपुलैरिटी है. जेमोपाई के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग या राइडिंग टेस्ट पास के शोरूम या फिर कंपनी की वेबसाइट पर कर सकते हैं.