Digital Payment : आपदा में भी नहीं रुकेगा डिजिटल पेमेंट सिस्टम, RBI कर रही है व्यवस्था

RBI : बढ़ते टेक्नोलोजी के साथ डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) आजकल दूरदराज के इलाकों में भी बेहद आम हो चुका है. इसने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है, लोगों को अब कैश लेकर हर जगह नहीं जाना पड़ता है।एक क्लिक से ही उनका सारा काम हो जाता है,लेकिन डिजिटल पेमेंट और यूपीआई की व्यवस्था किसी बड़े युद्ध या प्राकृतिक आपदा के समय ठप हो सकती है।

इसके लिए बेहद जरूरी है की ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे देश एकदम से ठप ना पड़ जाए क्योंकि जिस स्तर पर आज डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है उससे इसके बंद होने पर खासा असर देखने को मिल सकता है इसी मुद्दे पर आरबीआई नई व्यवस्था लेकर आ रहा है। आरबीआई ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी भयावह घटनाओं में मौजूदा प्रणालियां अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं. इसलिए ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना बेहद जरुरी है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए RBI ने एलपीएसएस की परिकल्पना की है,

जो पारंपरिक तकनीकों से स्वतंत्र होगा और बेहद कम कर्मचारियों के साथ इसे कहीं से भी संचालित किया जा सकता है .रिजर्व बैंक ने प्रस्तावित आपातकालीन प्रणाली को ‘लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम’ नाम दिया है. उसने कहा कि एलपीएसएस पारंपरिक प्रौद्योगिकियों से अलग होगा और इसे बहुत कम कर्मचारी कहीं से भी संचालित कर सकेंगे. बता दें,Upi जैसी व्यवस्था के लिए काफी मैनफोर्स लगता है ऐसे में यह किसी भी आपातकालीन स्थिति में डिजिटल पेमेंट कर पाना सुनिश्चित करेगा. इस व्यवस्था के आने से बड़े स्तर पर डिजिटल पेमेंट के प्रारूप में बदलाव देखा जाएगा।