Burj Khalifa : बुर्ज खलीफा की सफाई में लगता है इतने महीना? खर्चे होता है करीब 400 करोड़….

Burj Khalifa : दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत जिसे देखने के लिए और उसमें कदम रखने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. यहां तक की लोगों का सपना होता है कि उसे नजदीक से जाकर एक बार जरूर देखें. दरअसल, हम जिस इमारत की बात कर रहे हैं वह दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) इमारत है जो अपनी कई खूबियों के लिए लोगों के बीच मशहूर है.

अब इतना मजबूर और इतना बड़ा इमारत होने के कारण उसकी सफाई भी करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इस बुर्ज खलीफा की सफाई में कितना समय लगता है और कितना खर्च करना पड़ता है अगर नहीं तो आइए आज इसका जवाब जानते हैं.

बुर्ज खलीफा की खासियत

बता दें कि, इस खूबसूरत शहर में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) टावर को 829.8 मीटर ऊंचा बनाया गया है. इसमें 163 फ्लोर है और 154 फ्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा बार और लाउंज भी बनाया गया है. इतना ही नहीं इस टावर के बाहरी हिस्से को बनाने के लिए 26000 शिशों का इस्तेमाल किया गया है.

साफ सफाई का खास ख्याल

इस टावर को साफ करने को लेकर भी एक गाइडलाइन बनाई गई है. जिसके तहत साल में 4 बार अच्छी तरीके से इसकी सफाई की जाती है और एक बार सफाई में पूरे 3 महीने का समय लग जाता है. इसका मतलब है कि बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) की सफाई 365 दिन लगातार चलती रहती है. वहीं एक रिपोर्ट की माने तो बुर्ज खलीफा के मेंटेनेंस को लेकर 375 करोड रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें 300 कर्मचारी इसकी इंटीरियर और 36 कर्मचारी बाहरी हिस्से की सफाई के लिए लगाए गए हैं.