Difference Between Life imprisonment And Life imprisonment? जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश संविधान और कानून से चलता है. देश का कोई भी नागरिक अगर जुर्म करता है तो कोर्ट कानून के हिसाब से उसके लिए सजा का ऐलान करता है. लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें उम्रकैद और आजीवन कारावास का अंतर मालूम नहीं है. कई लोग तो दोनों दोनों सजा को एक ही समझ लेते हैं, तो ऐसा बिल्कुल ऐसा ही है….
दरअसल, उम्रकैद और आजीवन कारावास दोनों का अंग्रेजी मतलब “Life Imprisonment” ही होता है यानी की जिंदगीभर जेल में रहना. भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 (1) के तहत अगर कोई अपराधी किसी व्यक्ति की ह*त्या करता है. तो फिर उसे उम्रकैद या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है….
हालांकि, कई लोगों को ऐसा लगता है कि उम्रकैद में 14 साल से 20 साल तक की सजा होती है. इसके बाद अपराधी को जेल से रिहा कर दिया जाता है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है. भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक, उम्र*कैद का मतलब आजीवन कारावास यानी की जिंदगी पर जेल में ही रहना होता है….
नोट :- अगर कैदी जेल में अच्छा व्यवहार करता है और उसका आचरण अच्छा होता है, ऐसे में जिससे जेल प्रशासन को लगता है कि उसे रिहा किया जा सकता है. तो काूनन के नियमों का पालन करते हुए उसकी सजा में छूट दे दी जाती है….