सिलिंडर की पट्टी पर लिखा नंबर का क्या मतलब होता है ? आज जान लीजिये – आसान है समझना

डेस्क : आपने अपने किचन में सिलेंडर को जरूर देखा होगा। सिलेंडर को जब हम देखते हैं तो उसके ऊपर हमें एक कोड लिखा हुआ नजर आता है। इस कोड पर अक्सर ही हमारी नजर जाती है और ज्यादातर मामलों में हमको समझ नहीं आता कि आखिर यह कोड किस लिए लिखा गया है। आज हम आपको इस पर लिखे गए कोड के बारे में बताएंगे।

सिलेंडर के ऊपर की पट्टी पर लिखा हुआ कोड सिलेंडर की सुरक्षा के लिए बनाया जाता है, जानकारी के तहत आपको बता दें कि इस कोड में A B C D लिखी होती है। साथ में कुछ अंक भी लिखे होते हैं। आज हम इसी का विश्लेषण करने वाले हैं।

यदि आपके पास सिलेंडर मौजूद है और उसमें A लिखा हुआ है तो इसका सीधा मतलब है कि यह सिलेंडर जनवरी-फरवरी-मार्च में तैयार किया गया है। वहीं यदि इस पर B लिखा हुआ है तो यह सिलेंडर अप्रैल-मई-जून में तैयार किया गया है। उसी तरह देखा जाए C अक्षर तो इसका सीधा मतलब जुलाई-अगस्त-सितंबर से है। यदि आपको इसपर D अक्षर नजर आता है तो इसका मतलब अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर होता है। A B C D के बाद जो अंक लिखा होता है उसका मतलब साल होता है।

बता दें कि यह सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है, जिस प्रकार से खाने-पीने के सामान की एक्सपायरी डेट होती है, उसी प्रकार से सिलेंडर की एक ख़ास डेट होती है। यदि आपके सिलेंडर पर B-22 लिखा है तो इसका मतलब है की आपका सिलेंडर अप्रैल-मई-जून के 2022 में एक्सपायर हो जाएगा। ऐसे में उसकी दोबारा से टेस्टिंग की जाएगी। यदि उन सिलेंडर की डेट निकल जाती है तो यह लोगों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। बता दे की सिलेंडर की पूरी लाइफ 15 साल की होती है।