आ गई देश की सबसे सस्ती CNG कार, बाइक से भी कम खर्चे में करें सफर, जानें- फीचर्स और कीमत

डेस्क: भारतीय बाजार में इन दिनों सीएनजी कार (CNG CAR) की धूम मची हुई है, हर कोई यह गाड़ी खरीदने को बेताब है, क्योंकि सस्ती भी है और अच्छी माइलेज भी देती है, इसके साथ ही इस गाड़ी से पर्यावरण पर कोई नुकसान भी नहीं है, देश की हर नामचीन कंपनियां अलग-अलग मॉडल में सीएनजी वाहन को पेश कर रही है, इसी बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए एक शानदार सीएनजी कार (Celerio CNG CAR) लॉन्च कर दिया है, जो की बाइक के बराबर माइलेज देती है, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपडेटेड सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, इसे पिछले साल नवंबर में कई अपडेट के साथ पेश किया गया था, वर्तमान में यह भारतीय बाजार में यह सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार मानी जाती है, मालूम हो की यह शानदार सीएनजी कार, पेट्रोल जैसी ही डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है, इसे 1.0-लीटर डुअल-जेट डुअल VVT K-Series इंजन से पावर मिलती है, जिसे 60-लीटर क्षमता वाले CNG टैंक के साथ जोड़ा गया है, Celerio CNG का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलो है।

वहीं अगर इंजन के पावर की बात करें तो इसमें सेलेरियो सीएनजी 82.1 Nm का टार्क जेनरेट करती है, जो पेट्रोल वर्जन में मिलने वाले 89 Nm से सिर्फ हल्का कम है, इसके साथ ही सीएनजी मॉडल में 56 hp का पावर मिलता है, जो पेट्रोल वर्जन के 64 hp की तुलना में हल्का कम है, Maruti Suzuki Celerio सिर्फ पेट्रोल-ओनली ऑप्शन में चलाने पर 26.68 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है, जबकि CNG वेरिएंट हर किलो CNG में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

अगर इसकी कीमत की बात करें तो सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.58 लाख (एक्स शोरूम) रखी गई है,इसकी लंबाई 3,695 mm, चौड़ाई 1,655 mm, ऊंचाई 1,555 mm और व्हीलबेस 2,435 mm है, यह टाटा मोटर्स से जल्द ही लॉन्च होने वाली टियागो सीएनजी से लड़ते हुए सैंट्रो को कड़ी टक्कर देगी।