घर में लगे Switch Board भी चाहते हैं कोई रखे उनका ख़याल, अब काले पड़े स्विच को 5 मिनट में कर लें साफ़

डेस्क : आज के समय में साफ सफाई का ख्याल रखना बेहद ही आवश्यक हो गया है, बता दें कि घर में लगे हुए बिजली के स्विच बोर्ड(Switch Board) अनेकों प्रकार से गंदे होते हैं। ऐसे में जो कोई कहीं से आता है वह अपने गंदे हाथों से उसको छूता है, जिसके चलते हाथों के जरिए उसपर गंदगी लग जाती है और वह सफेद से काले दिखने लगते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के स्विच बोर्ड को साफ करेंगे और वह चमक जाएंगे। स्विच बोर्ड को साफ करना आसान बात नहीं होती। दरअसल इसको लंबे समय तक रगड़ना पड़ता है और इनमें जो दरार होती है, वहां तक ब्रश को पहुंचा के साफ सफाई करनी होती है। हमारी उंगलियां वहां तक नहीं पहुंचती इसलिए हमें ईयर बड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। ईयर बड्स को साफ करने के लिए पानी में भिगोकर उसको बीच की जगह में इस्तेमाल करें।

हाइड्रोजन पराक्साइड : इस काम को करने के लिए आप टूथब्रश का भी सहारा ले सकते हैं। टूथब्रश को हाइड्रोजन पराक्साइड और विनेगर में भीगा लें। उसके बाद हफ्ते में दो बार इससे अपने घर के स्विच बोर्ड की सफाई करें, इतना ही नहीं आप चाय पत्ती के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नैपकिन : जब भी आपको अपने घर का स्विच बोर्ड साफ करना हो तो आपको कागज का नैपकिन या फिर कोई कपड़ा इस्तेमाल में लेना होगा। यदि आप उस पर सीधा स्प्रे करेंगे तो समस्या बढ़ सकती है जिसके चलते आपको पहले कागज या कपड़े पर स्प्रे करना होगा और उसका बाद कपड़े की मदद से स्विच बोर्ड को साफ़ करना होगा।

सूखा टॉवल : इसके लिए आप एक सूखा टॉवल इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि आप अपने स्विच बोर्ड को गंदा होने से बचाना चाहते हैं आप उसको हमेशा साफ़ हाथों के साथ ही प्रयोग करें।

शेविंग क्रीम : यदि आपके घर में शेविंग क्रीम रखी हुई है तो आपको उसे लेकर टूथब्रश पर लगाकर उसे स्विच बोर्ड पर लगाना होगा। स्विच बोर्ड पर लगाने के बाद आप उसे आधे घंटे तक छोड़ दे, उसके बाद सूती कपड़े से कुछ उसको साफ करें।

नेल पेंट रीमूवर : यदि आपके घर में नेल पेंट रिमूवर है तो वह भी साफ सफाई के लिए बेहद ज्यादा काम आ सकता है। ऐसे में आपको एक नेल पेंट रिमूवर में डूबा हुआ ब्रश लेना होगा और उसको अप्लाई करना होगा, थोड़े समय बाद ही सारे दाग धब्बे अपने आप रगड़ने से मिट जाएंगे।

नींबू और नमक : आपको नीम्बू के दो फाड़ कर लेने हैं और फिर उनको नमक पर लगाकर स्विच बोर्ड पर घिस लेना है। दोनों नींबू के हिस्सों को नमक पर लगाकर आप स्विच बोर्ड पर रगड़ दे, इसके बाद एक स्क्रबर की मदद से उसको साफ कर लें। स्क्रबर नहीं है तो सूती कपड़े से भी इसको साफ कर सकते हैं।