Delhi Metro ने दी बड़ी जानकारी! इस रविवार को ये वाली लाइन पर देरी से शुरू होगी यात्री सेवा

डेस्क : यदि आप रोजाना दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) से यात्रा करते हैं तो दिल्ली की मेट्रो ट्रैन सर्विस ने अभी नयी एडवाइजरी जारी करि है जिसमें उन्होंने यह बताया है की रविवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन ट्रैन सर्विसेज के एक भाग के शुरू होने से जुडी कुछ जानकारी दी है और यात्रिओं को उसका पालन करने का अनुग्रह करा है।

ताकि यात्रिओं को कोई भी असुविधा न हो दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (DMRC) ने मेट्रो ट्रेन सेवा (Metro train Services) को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसमें रविवार को दिल्‍ली मेट्रो की पीली लाइन (Delhi Metro Yellow Line, आपको यह बतादें की हालही में जारी की गयी इस एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो की सर्विसेज येलो लाइन के मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क और क़ुतुब मीनार तक के लिए सुबह 7 बजे से ही शुरू होंगी।

DMRC की तरफ से एक सूचना और दी गयी है की मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क और क़ुतुब मीनार के बीच कंस्ट्रक्शन चलने के कारन यात्रा में कुछ परविर्तन करें गए हैं जिनका ज्ञान रोज यात्रा करने वाले लोगों को होना अति अनिवार्य है , उन्होंने बताया है की रविवार यानी की 24 जुलाई को इन दोनों मेट्रो स्टेशन की बीच की सेवा सुबह 7 बजे से शुरू होंगी साथ ही इस बीच मेट्रो के प्लेटफार्म पर आने और इस रूट पर चलने की फ्रीक्वेंसी सामन्य दिनों से कुछ काम ही रहेगी।

जारी हुई एडवाइजरी में यह भी बताया की ट्रैन सुविधा शुरू होने के बाद एक से दूसरी ट्रैन के आने के बिच का समय कुछ 20 से 22 मिनट तक का होगा यह केवल ग्रीन पार्क से क़ुतुब मीनार तक जाने वाली मेट्रो क लिए लागु होगा अन्य सभी स्टैशनों पर सामन्य दिनों की तरह ही मेट्रो की सेवा यात्रिओं को दी जाएगी , यात्रिओं की सुविधा क लिए मेट्रो में बार बार सूचना दी जाएगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। .