ले लो, ले लो दुल्हन ले लो…यहां आलू-प्याज की तरह बिकती है दुल्हन, बाजार में घरवाले लगाते हैं बोली

आज के समय में हर कोई मार्केट जाता है और मार्केट में हर तरह की मार्केट होती है कहीं सब्जी मंडी, कही कपड़ों की मार्केट, कोई जूते की मार्केट तो कोई इलेक्ट्रिक गैजेट्स की मार्केट, लेकिन क्या आपने कभी दुल्हन की मंडी अच्छी है? आप अब आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे की क्या ऐसा भी होता है आज भी महिलाओं को बेचना देश में अलाउड है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बुल्गारिया में ऐसा ही होता है जहां खुले में लोग पत्नियां खरीद सकते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बुल्गारिया में लगने वाली दुल्हन मंडी की इस मंडी का नाम इस तरह जगर है जहां पर दुल्हन की मंडी लगती है. इस जगह पर जाकर लड़के अपने परिवार के साथ अपने मनपसंद की लड़कियां चुनकर उनसे शादी करते हैं. इतना ही नहीं लड़के को लड़की पसंद आने के बाद उसकी कीमत चुकानी पड़ती है. घर वालों की ओर से तय किए गए कीमत को चुका कर अपने घर दुल्हन बनकर ले जा सकते हैं.

गरीबों के लिए लगता है यह बाजार

बता दे कि इस दुल्हन बाजार को गरीब लड़कियों के लिए खास कर लगाया जाता है. क्योंकि आज के समय में आमतौर शादियों में लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं ऐसे में जो परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं करवा पता है तो वह उसे मंडी में ले जाकर खड़ा कर देता है.

जहां पर लड़के और उसके परिवार वाले आते हैं और लड़की को पसंद कर उसके घर वाले के अनुसार तय किए गए पैसे देकर उसे खरीद लेते हैं. यह पता आज की नहीं कई साल पहले से शुरू है और इसे सरकार ने भी इजाजत दे दिया है.

अलग-अलग तय होता है कीमत

इस मार्केट में बिकने वाली लड़कियों का कीमत भी अलग-अलग तय किया जाता है. जैसे कि जिस लड़की ने अभी तक या इससे पहले किसी मर्द से दोस्ती नहीं की है उसकी कीमत काफी अधिक होती है. लेकिन इसके साथ-साथ खरीदी गई दुल्हन को घर ले जाने के लिए लड़के को कई नियमों का पालन करना होता है.

खासकर इस मार्केट में कलाइदझी समुदाय के लोग अपनी बेटियों को लाकर खड़ा करते हैं. इसके अलावा खरीदने वाला लड़का भी इस समुदाय का होना चाहिए वही लड़की गरीब परिवार से होनी चाहिए. क्योंकि सरकार की ओर से कहा गया है कि मजबूत परिवार वाले लोग अपनी बेटियों को नहीं भेज सकते हैं.