Railway Recruitment : रेलवे में 2 लाख से अधिक पद है खाली, जानें – कब होगी बहाली…

Railway Recruitment : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेल मंत्री ने रेलवे में भारी संख्या में पद खाली होने की बता कही है। बुधवार को लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब लिखित में देते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गैजेटेड और नॉन गैजेटेड वर्ग के लिए 2,63,913 पद रिक्त होने की जानकारी दी है। इन सभी पदों को भरा जाना है। रेल मंत्री ने लोकसभा में इससे संबंधित पूरा ब्योरा लिखित में दिया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, 1 जुलाई 2023 तक रेलवे में गैजेटेड संवर्ग के 2,680 पद और नॉन गैजेटेड संवर्ग के 2,61,233 पद खाली हैं। मंत्री ने बताया कि हाल ही में लगभग 2.37 करोड़ अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित करके 1,39,050 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध करने के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2023 की अवधि के दौरान, 1,36,773 उम्मीदवारों को सहित विभिन्न ग्रुप सी पदों के तहत सूचीबद्ध किया गया है। श्रेणी के 1,11,728 पद शामिल हैं। वे आगे बताते हैं कि भारतीय रेलवे में पदों की रिक्ति और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है, जो इसके आकार, स्थानिक वितरण और परिचालन महत्व पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा रिक्त पदों को मुख्य रूप से परिचालन से संबंधित आवश्यकताओं के अनुसार भर्ती एजेंसियों को मांगपत्र देकर भरा जाता है।