Saturday, July 27, 2024
Jobs

Agniveer Update : महिला अग्निवीर के लिए अच्छी खबर! जल्द मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी….

Agniveer Latest News : भारत में 74वें गणतंत्र दिवस की तैयारी तेजी से चल रही हैं. इस बीच सीमा पर देश की रक्षा का सपना देखने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर सप्ताह में ही सेवा देने वाली है और युद्धपोतों पर महिलाओं की तैनाती शुरू करने वाली है. इससे पहले भी करीब 50 महिला युद्धपोतों पर सेवा दे रही है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी के अंत तक महिला अग्निवीरों की तैनाती की जाएगी फिलहाल 50 महिलाएं अभी भी सेवा दे रही हैं.

ये है खास खबर

वहीं इसके अलावा महिलाओं के लिए अच्छी खबर है कि लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली युद्धपोत पर पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर भी बनाई जाएगी. वह जारी ट्रेनिंग के बाद यह पद संभाल लेंगी और कहा जा रहा है कि नौसेना के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे. अब से कुछ ही सप्ताह में जब वह युद्ध पार्ट की कमान संभाल लेंगे तब वह न सिर्फ महिलाओं के लिए नए रास्ते तैयार करेंगे बल्कि कई और के लिए भी कामों के लिए नजर आएंगी.

भारत है चौथी सबसे ताकत वाली सेना

बता दें कि, हाल में जारी किए गए ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रैंथ रैंकिंग के अनुसार 2024 में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और ताकतवर सी बन चुकी है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका है जबकि दूसरे स्थान पर यूक्रेन और तीसरे स्थान पर चीन बना हुआ है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।