बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका – जानें जरूरी योग्यता और अप्लाई करने का तरीका..

डेस्क : अगर आप 10वीं पास हैं और ITI की डिग्री होने के बावजूद नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटिड (UPPCL) ने टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कितना होगा आवेदन शुल्क : आपको बता दें कि UPPCL ने अधिसूचना जारी करते हुए कुल 357 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग करी है। इनमें OBC के लिए 241, SC के लिए 187, ST के लिए 17 एवं EWS के लिए कुल 89 पद शामिल हैं। इनमें OBC कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों को 1100 रुपए शुल्क देय होगा। जबकि SC-ST कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है।

यह होनी चाहिए आयु सीमा : UPPCL में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार गणित एवं विज्ञान के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI की डिग्री भी होनी चाहिए