छठ पूजा पर बिहार जाने की नो टेंशन! अब हैदराबाद, मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन..

Puja Special Train : छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है जब जब तमाम घर से दूर रहने वाले लोग घर जाना चाहते हैं और इनमें ज्यादतर लोग बिहार होते हैं। इसीलिए यात्रियों की काफी भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा पटना, दानापुर, समस्तीपुर आने-जाने के लिए 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। पूर्व में चलने वाली 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा इन ट्रेनों को चलाया जाना है।

ये ट्रेनें को हैदराबाद के सिकंदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल, जबलपुर और बिहार के अलग अलग स्टेशन के बीच संचालित होंगी। अक्सर ये होता है कि छठ पूजा के मौके पर बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। छठ पूजा में यात्रियों को त्योहार पर घर आने और वापस काम पर जाने के लिए कन्फर्म टिकट पाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और चलने से इन यात्रियों की राहत मिल सकती है।

ये स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

  1. 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना से शाम 4.00 बजे बजे से चलेगी और दिन के रात 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। फिर वही ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे खुलेगी और सोमवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी। ये ट्रेन बिहार में दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे चल कर अगले दिन 21.00 बजे राजधानी पटना को आएगी। उसके बाद 29 नवंबर तक हर मंगलवार पटना से 23.45 बजे चल कर गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद को जायेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
  3. 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मुंबई सीएसएमटी से 11.05 बजे चलेगी और दूसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन आएगी। इसी तरह 19 और 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.50 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
  4. 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल पूजा स्पेशल ट्रेन 20 से 30 अक्टूबर के बीच प्रत्येक रविवार और गुरूवार को मुंबई एलटीटी से 12.15 बजे खुलकर कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच हर सोमवार और शुक्रवार को समस्तीपुर से 23.30 बजे चलकर कर दूसरे दिन 07.40 बजे मुंबई को जायेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन पर भी रुकेगी।
  5. 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल) पूजा स्पेशल ट्रेन 21, 26 और 31 अक्टूबर को भोपाल से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर को आएगी। फिर लौटते समय 22, 27 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे भोपाल जायेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन स्टेशन पर भी रुकेगी।
  6. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह 28 अक्टूबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू होकर जाएगी।