कॉन्स्टेबल सहित 25000 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

न्यूज डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने CAPF में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी, जीडी, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन GD के सही कई पदों के लिए बहाली जारी की है। बता दे की सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले युवाओं को इस नोटिफिकेशन का काफी समय से इंतजार था। इससे पहले आयोग मई के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी करने वाला था।

लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस नोटिफिकेशन में देरी हो गई थी। GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जरिए केंद्रीय सुरक्षा बलों में 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। बता दे की इस बार SSC ने कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 22424 और महिला कॉन्स्टेबल के 2847 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 17 जुलाई शनिवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है।

जाने , वैकेंसी डिटेल: इस बार SSC ने BSF में 7545, CISF में 8464, SSBमें 3806, ITBP में 1431, AR में 3785 और SSFमें 240 वैकेंसी निकाली गई है। हालाकि, इस बार सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेमी व महिला उम्मीदवार 157 सेमी रखी गई है।